छाल रेंज में हाथी के हमले से आज फिर एक युवक की जान चली गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है की बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच फसल रखवाली के लिए खेत जा रहे दो नवयुवकों का हाथी से हुआ सामना हो गया जिसमे हाथी के हमले में ग्रामीण पवन राठीया बुरी तरह जख्मी हो गया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.जबकि दूसरा साथी राजेन्द्र राठीया जो एलिफेंट ट्रैकर है गंभीर रूप से घायल है। जिसका एक पैर टूट गया और उसका इलाज खरसिया अस्पताल में किया जा रहा है। आपको बता दे घटना छाल रेंज के हाटी-सिथरा के बीच रनाई नामक खेत के पास की बताई जा रही है, फिलहाल वन विभाग व पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।