

धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियो की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।बीते मंगलवार को एक नर हाथी की करंट से मौत मामला सामने आया,इसकी जानकारी रायपुर सी.सी.एफ.राजेश पांडे को हुई तो उन्होंने मौक़े में पहुचने की बात कही और पोस्टमार्टम को रोका गया, ग्राउंड जीरो पर आज लगभग 1 बजे रायपुर सी.सी.एफ.राजेश पांडे पहुचकर हाथी की मौत का कारण जाना

तद्पश्चात पशु चिकिसक द्वारा सी.सी.एफ के उपस्तिथि में पोस्टमार्टम का कार्य शुरू किया गया, सी.सी.एफ ने जानकारी देते हुए कहा कि जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है वहीं

मौके पर शिकार के लिए लगाए गए नंगे तार को जप्त करते हुए एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर विभाग अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं।तथाअन्य आरोपी की जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है,अब देखना होगा कि हाथियो का मौत का सिलसिला कब तक क्षेत्र में जारी रहेगा।
क्या कहते है अधिकारी….
जंगल मे तार बिछाया गया था करंट लगने से हांथी की मौत हुई है । हांथी की मौत के मामले में जाँच कर रहे है जिसमे 1 ब्यक्ति को पकड़ा गया है सामानों को जब्त कर लिया गया है आरोपी से पूछताछ जारी है आगे कार्यवाही की जा रही है

राजेश पाण्डेय
सीसीएफ रायपुर















