


चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट :
लैलूँगा : आज जनपद सभा कक्ष में क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने जनसम्पर्क राशि का वितरण किया ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण पैंकरा, नगर पँचायत की अध्यक्ष मंजू मित्तल, नगर पंचायत के एल्डरमैन मदन मित्तल, शंकर यादव, दीनबन्धु पटेल, उपाध्यक्ष लखन लाल सारथी, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा, शिव कुमार सतपथी पार्षद बाबूलाल बंजारे, मनोज जैसवाल, सरपँच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिदार, युंका अध्यक्ष रोशन पण्डा, आलोक गोयल , साथ मे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित सभी कर्मचारी व सरपँच पंच आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात हाड़ी पानी के हाकी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रतियोगिता में पहुँच कर विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया विधायक की उपस्थिति ने ग्राम वासी व खिलाड़ियों में हर्ष का मौहल बना दिया । विधायक के साथ जनपद सदस्या दशमती पैंकरा, फादर मथुरा, किलकिला की सरपँच राजेन्द्र वैष्णव, सहित कार्यकर्ता स्थानीय नगरीय उपस्थित रहे।


