हांथीयो से परेशान प्रभावित ग्रामीण अपनी व्यथा सुनाने पहुँचे रेंजर के पास । कहा साहब ……

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEhlLJXavdG7 pt NKvwk7eAPZM6ZB4TXjilR9h4KE1TcSBLILcgEZfLlT7671HtHtiD9jOlUsZyqaAREgqUcm zgKLACnXGLU6mJyZmayqCUVN4mxFZ6rmzNW5HvT0jUwlNRVnOa97Dqh8wrj9OA7vknH0Y6UX7Hrc9a4RKVGv0bMXknh7ZGWcSmHw6nA=w400 h295


रिषभ तिवारी की रिपोर्ट :

शासन से ठोस कदम उठाए जाने की मांग

धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में विचरण कर रहा हाथियों का दल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। भोजन की तलाश में इन दिनों हाथी लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। जहां एक ओर हाथी फसलों को अपना आहार बना रहे हैं तो दूसरी ओर मकानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मजबूरी और परेशानी से जूझते प्रेम नगर के कुछ हाथी प्रभावित ग्रामीण धरमजयगढ़ रेंजर के पास अपनी व्यथा लेकर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्यओं से अधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि हाथी के कारण घर क्षतिग्रस्त हो जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि घर मे रखे गए धान को खाने के लिए हाथी घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथियों से होने वाले नुकसान के एवज में मिलने वाली मुआवजा राशि भी काफी कम होती है। जिसके कारण उन्हें चौतरफा नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं उन्होंने इस मामले में शासन स्तर पर ठोस उपाय किए जाने की मांग की। बताते चलें कि धरमजयगढ़ के प्रेमनगर इलाके में पिछले कुछ समय से हाथियों के द्वारा फसल एवं मकान के नुकसान की रिपोर्ट सामने आ रही है। वहीं वर्तमान में वन मंडल अंतर्गत 41 हाथी की उपस्थिति दर्ज की गई है।


AVvXsEgXSgtN5D a80Tkgw4OjCAQAAHLDbAjszXIozhvFG7 EVK2P8sIFMiynPVBOQLA cnCdnfrbMGcKLkzEBaqQzOAe Yj6bxPv P7XhdLLdwjOoFMd35YeiVA9KTo I5f uQJHaI aHIGDCTt5EeBU64WyFIz0FV4cMSnWH4MqOu6tXAqeagZsTqTum3TCQ=w400 h210



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment