भालुओं की आमद सीसी टीवी में हुई कैद
एक तरफ क्षेत्र के किसानों को जंगली हाथियो का खतरा तो दूसरी तरफ भालुओं की आमद से अब छाल क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल क्षेत्र के आवासीय परिसर में बीती रात जंगली भालू के विचरण की तस्वीरें सीसी टीवी में कैद हुई है जिसके बाद से आवासीय परिसर सहित आसपास के इलाके में खबर आग की तरह फैली है जिससे क्षेत्र ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है । नाइट ड्यूटी करने वाले एक प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की जब वह रात 1 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस अपने आवास में जा रहा था तो तीन भालू परिसर के अंदर विचरण कर रहे थे जिसके बाद सीसी टीवी में भी यह घटना कैद हो गई थी। ऐसे में इस खबर के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।आपको बता दे की क्षेत्र में जंगली हाथियो का दल भी समय समय पर विचरण करता देखा जा रहा है जिससे किसानों की नींद हराम है वही भालुओ की आमद के बाद अब जंगली जानवरों का खतरा बढ़ गया है फिलहाल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।जिसमे विभाग अब निगरानी क्षेत्र में सावधानी बरतने की बात कह रहा है।