हांथीयो के चिंघाड़ से क्षेत्र थर्राया , इन क्षेत्रों के जंगलो में है घूमते नजर आ रहे ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjB55dh2wVr3tSuNxhM 2WemAFdin24gqexmlRT4fWfrMKK0fntFMIO3JaKIYCBm9M485PapbQDyjPi6axcqluPPzc6AIlCN9CfIZa6dDMGgMz9 qZzo5lf1iZQVK5 NhTu434k0opLlT8YoPVUPpq6Xo1l0viO0HrkaGUSBxlI5FMKhfzkki9ZWcTd4Q=w303 h400

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में बीते कुछ सालों से जंगली हाथियों का क्षेत्र में आवागमन बढ़ गया है। शाम ढलते ही जंगली हाथियों का दल रिहायसी इलाके की ओर रूख करते हैं। तो कहीं जंगली हांथीयो का दल दिनदहाड़े सड़क किनारे घूमते नजर आ जाते हैं जिसके कारण सड़क में आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाता है , क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौजूदगी से यहां के ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। बता दे कि धरमजयगढ़ वन मंडल व घरघोड़ा उप वन मंडल के कया व जमाबीरा रोड में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते ही गजराज के चिंघाड से पूरा गांव भयभीत हो गया मिली जानकारी के अनुसार जमाबीरा और कया में हांथियों का समूह निकल आया था जंगली हाथियों की चिंघाड़ से देखते ही देखते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र के जंगल में कई जँगली हाथी घूम रहे है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं वहीं संबंधित विभाग और सरकार की तो अब तक इस विकराल समस्या से निजात दिलाने कोई माकूल व्यवस्था सामने नहीं आई है। जंगली हाथियों की लगातार बढ़ती संख्या से पूरे धरमजयगढ़ वन मंडल में एक तरह से अघोषित रूप से उनका कब्जा होते जा रहा है। धरमजयगढ़ वन मंडल में चारो ओर हाथी ही हाथी है रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर फसल व घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे में धर्मजयगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा कर अपनी तथा अपने फसल की सुरक्षा में लगे हुए हैं।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment