रायगढ़ । रायगढ़ जिला के दक्षिण दिशा के अंतिम छोर पर धर्मजयगढ़ तहसील के ग्राम ससकोबा के हल्का पटवारी के भ्रष्ट रवैया से गांव के ग्रामीण काफी परेशान है। एवं ग्रामीणों में इस पटवारी के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। यह पटवारी जिनका नाम गोविंद कुमार बड़ा है। जिनकी पदस्थापना ग्राम बाकारूमा पटवारी हल्का नंबर 25 में है एवं ग्राम ससकोबा व पटवारी हल्का नंबर 24 इनके अतिरिक्त प्रभार में है। प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त इस पटवारी द्वारा अशिक्षित एवं भोले-भाले हितग्राहियों को उनकी अज्ञानता का बेजा फायदा उठाकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। उक्त पटवारी द्वारा गरीब हितग्राहियों का जमीन से संबंधित कोई भी कार्य समय पर ना कर उन्हें अनावश्यक घुमा कर परेशान किया जाता है। भूमि दलालों से सांठगांठ कर पटवारी द्वारा भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी कर ग्रामीणों को तंग किया जा रहा है।
उक्त पटवारी का कार्यालय बाकारुमा में है । ससकोबा एवं ग्राम पाराघाटी के ग्रामीणों द्वारा लंबा सफर तय कर अपने कार्य हेतु पैदल बाकारूमा जाने पर कार्यालय में ताला बंद मिलता है कार्यालय में उल्लेखित मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर इनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ग्राम ससकोबा के ग्रामीण 85 वर्षीय वृद्ध बैगाराम एवं उनके नाती नीलसागर जाति गाड़ा द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा हमारी बिकृत भूमि की रजिस्ट्री कराने हेतु चौहद्दी व बिक्री नकल हेतु पटवारी द्वारा 2 माह से लगातार घुमाया जा रहा है। दिनांक 26/09/2022 को परेशान होकर भूमि क्रेता एवं हम विक्रेता द्वारा उक्त पटवारी के समक्ष चौहद्दी हेतु लिखित में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके द्वारा 28/09/2022 को चौहद्दी देने का उल्लेख किया गया। दिनांक 28/09/2022 को भी भूमि की चौहद्दी ना देकर भूमि विक्रेता 85 वर्षीय बुजुर्ग बैगाराम को मौका स्थल पर बुलाकर कुछ भू–दलालों के समक्ष उसकी अज्ञानता का फायदा उठाते हुए विक्रेता के खिलाफ ही दस्तावेज तैयार कर लिए गए उसके बाद भी भूमि विक्रेताओं को चौहद्दी ना देकर सीधे उनसे बात ना कर गांव के ग्राम कोटवार के मार्फत विक्रेताओं से चौहद्दी देने हेतु 50000 रूपए की मांग अवैध तौर पर की जा रही है। उसके बाद मोलभाव कर 30000 रुपए में चौहद्दी देने का पक्का वादा किया गया। जिसकी रिकॉर्डिंग भूमि क्रेता विक्रेता के द्वारा सुरक्षित कर ली गई है। भूमि बिक्री हेतु चौहद्दी न दिए जाने पर पीड़ितों द्वारा धर्मजयगढ़ के नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान डिगेश पटेल के समक्ष दिनांक 03/10/2022 को शिकायत पत्र प्रस्तुत कर पटवारी से चौहद्दी दिलाए जाने के निवेदन पर तत्काल श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उक्त हल्का पटवारी को चौहद्दी देने हेतु आदेशित करने के बाद भी भूमि चौहद्दी देने हेतु पटवारी द्वारा दिनांक 06/10/2022 को उसके निवास स्थान ग्राम कुंजारा लैलूंगा पीड़ितों को बुलाया गया एवं शाम तक घर बैठाने के बाद परेशान करने की नियत से पटवारी द्वारा प्रदाय चौहद्दी में गलत दिशा का उल्लेख कर नीचे गलत टिप्पणी की गई है। ग्राम ससकोबा के ग्रामवासियों द्वारा प्रशासनिक संरक्षण में अतिरिक्त प्रभार में ग्राम ससकोबा पटवारी हल्का नंबर 24 में पदस्थ पटवारी को तत्काल हटाए जाने हेतु शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ व क्षेत्रीय विधायक श्रीमान लालजीत सिंह राठिया को प्रेषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक दो दिन पूर्व ही कलेक्टर–एसपी के कान्फ्रेंस में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा राजस्व मामलों में पटवारियों के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की गई है। एवं राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी गई है। उसके बावजूद देखिए ताजा उदाहरण पटवारियों का रवैया रायगढ़ जिले के ग्राम ससकोबा क्षेत्र में उक्त पटवारी जो लंबे समय से पदस्थ है जिसको शासन के नियम अनुसार तत्काल हटाए जाने की जरूरत है।