पत्थलगांव — क्षेत्र की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव के परिसर में आकर्षक कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर बच्चो के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, मटका फोड़ प्रतियोगिता , मटका सजाओ प्रतियोगिता आयोजित किए गए, एन एस एस के स्वयं सेवकों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा अभिभावकों के द्वारा की गई। सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान कृष्ण की पूजा एवम् आरती के द्वारा की गई। इस शुभ अवसर पर , विद्यालय समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल व जिला संघ चालाक, उपाध्यक्ष राम निवास जिंदल, उपाध्यक्ष डॉ० बी एल भगत , व्यवस्थापक प्रयाग राज अग्रवाल, सम्मानित सदस्य सुनील अग्रवाल, पत्रकार जितेन्द्र अग्रवाल , धर्मेंद्र शर्मा, अभिभावक , मातृ शक्ति माताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मटका फोड़ की प्रस्तुति, रोमांचक रहा। मटका फोड़ में तीन वर्ग ने अपना कौशल का प्रदर्शन किया । सभी ने सफ़लता हासिल किया। विद्यालय की ओर से पुरुस्कृत किया गया।। उनके प्रयास , मनोबल, जिज्ञासा , की अनुभूति को देख कर, विशेष रुप से उपस्थित समिति के पदाधिकारीयों ने प्रोत्साहित किया। सैकड़ों की संख्या में छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण के वेश भूषा से सुसज्जित कार्यक्रम में मौजूद थे। अत्यंत ही दृश्य आकर्षक प्रतीत हो रहा था। रामनिवास जिंदल जी ने भगवान कृष्ण के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। कहा कि बहुत ही सुंदर प्रस्तुति सभी बच्चो का रहा। मुरारी जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वास्तव में आज का यह दिन हमारे लिए स्मरणीय है। हमारी संस्कृति को प्रलक्छित करता है। कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। सभी आचार्य परिवार का प्रयास बहुत ही अच्छा रहा। उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। पत्थलगांव नगर व ग्रामों में कार्यक्रम की प्रशंसा की जा रही है। अंत में संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी जी के द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
हर्ष उल्लास , भव्य, आकर्षक के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
Published on: