स्वीप के तहत रैली निकालेने का उद्देश्य लोगो को वोट के लिए जागरूक करना – रिषा ठाकुर एसडीएम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230802130215

02 से 31अगस्त तक नाम जोड़ने काटने के लिए बीएलओ से संपर्क करें – विकास जिंदल तहसीलदार

Screenshot 2023 08 02 16 01 09 33 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

घरघोड़ा – मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत 2 अगस्त बुधवार को दोपहर 2 बजे से घरघोड़ा में स्थानीय प्रशासन द्वारा वॉकथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नगर के युवा, महिलाए वरिष्ठ नागरिक दिव्यांगजन थर्ड जेंडर, छात्र – छात्राएं समाजसेवी संस्थाये व शासकीय कर्मचारी सहित सभी ने रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया । घरघोड़ा एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर के अगुवाई में स्वीप के तहत तहसील कार्यालय से रैली निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने जन जन की यही पुकार वोट हमारा अधिकार जैसे तख्ती लटकाये सायकिल में सवार होकर कारगिल चौक तक वोटिंग के लिए जागरूक करने नारेबाजी करते हए रैली निकाली गई । एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर ने बताया कि स्वीप के माध्यम से छात्रों की सायकिल रैली निकालकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक करना है। जिससे अधिक से अधिक लोग वोट दे जिससे लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाया जा सके ।

IMG20230802130348

घरघोड़ा तहसीलदार विकास जिंदल ने बताया कि एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम भी इस अवधि में मतदाता सूची में जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए लोग अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दे कि आगामी 4 से 5 महीने में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर शासन प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है सायकिल रैली कार्यक्रम में छात्रों के साथ घरघोड़ा एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर , तहसीलदार विकास कुमार जिंदल , थाना प्रभारी शरद चंद्रा , बीईओ केपी पटेल , सजेस प्रिंसिपल संजय पंडा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक शामिल हुए ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment