स्वास्थ्य विभाग कर्मी की पत्नी पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या मामले में एसडीओपी के आश्वासन के 9 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम , पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEjG 79HGMtCbQd WosMcsxe6r04vZzrPG XQPZ0tZDADa66mvsVy QQMaX9uR3AoPJeNs4Kq hnK7ZWo6kABZdihN 6eGLZefMX2ZDntMGBBxlUgKwqwlS08hH UBhjLLUym6BhiIXR6e9SActpLMNpGh7YuUgLdq4jKr71xO4S3A3TVo9N3TJlhodyAg=w400 h210

 घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर सुभाष भगत की पत्नी अर्चना भगत ने पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है एसडीओपी दीपक मिश्रा मामले की संजीदगी को देखते हुए घरघोड़ा थाना में डटे हुए है परिजनों के द्वारा घटना को लेकर  संदेह जताया है। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी व आश्वासन दिया गया है घटना के सभी पहलुओं पर जाँच की जाएगी । एसडीपीओ की समझाइश पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए 9 घंटे बाद शाम 6 बजे के बाद लाइट व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस की निगरानी व परिजनों की सहमति व उपस्थित में मेडिकल स्टाप के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया की जा चुकी है । सूत्रों के अनुसार उक्त आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई है ।

AVvXsEguIxnCG beYlfaWUy1yX93HHKkvZuMGv6PS40 OQa9jM6Qf7NlIQjfDCWons74Ywxtktoceu BnZy6fe EOZoVlCSOfnfemhH4a4nDuJ26oGZo9Lx4EYpYvjxNz4ZulzFjMe1vjLYQQXYuBw81pj9Dzp42GWm8rjs8J12YftRn OQpkJVEu3sQC0zsLw=w400 h180



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment