घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर सुभाष भगत की पत्नी अर्चना भगत ने पंखे में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है एसडीओपी दीपक मिश्रा मामले की संजीदगी को देखते हुए घरघोड़ा थाना में डटे हुए है परिजनों के द्वारा घटना को लेकर संदेह जताया है। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी व आश्वासन दिया गया है घटना के सभी पहलुओं पर जाँच की जाएगी । एसडीपीओ की समझाइश पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गए 9 घंटे बाद शाम 6 बजे के बाद लाइट व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस की निगरानी व परिजनों की सहमति व उपस्थित में मेडिकल स्टाप के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम प्रक्रिया की जा चुकी है । सूत्रों के अनुसार उक्त आत्महत्या के मामले को संदिग्ध मानते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई है ।
स्वास्थ्य विभाग कर्मी की पत्नी पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या मामले में एसडीओपी के आश्वासन के 9 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम , पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जाँच में जुटी
Published On: February 4, 2022 7:30 pm