---Advertisement---

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220616 211321

बच्चे हर रोज पढ़ें आगे बढ़े देश का तरक्की करे और अपने परिवार समाज  का नाम रोशन करें – सुश्री गुलाबी सिदार ( सरपंच तमनार )


रायगढ़ – सरोज श्रीवास


तमनार ब्लॉक मुख्यालय  स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव आपको बता दें कि मुख्य अतिथि के हाथो सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकुंद मुरारी पटनायक एवं विशिष्ट के अतिथि के रूप में रहे तमनार सरपंच सुश्री गुलापी  सिदार और वही मुख्य अतिथि के हाथों बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं साथ ही साथ बच्चों को पुस्तक पेंसिल चॉकलेट बांटकर बच्चों को बधाई दिए , एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री गुलापी सिदार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा पूंजी है जिससे हर एक जंग जीता जा सकता है और वही उदाहरण के रूप में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान शख्सियत ने आज शिक्षा को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर आज देश का तरक्की  कर इतिहास बना गए हैं , एव बच्चो के साथ आए उनके पालक गण को भी बधाई दिए और प्रेरित किये कि बच्चों को हर रोज शिक्षा ग्रहण करने स्कूल भेजें ताकि बच्चे एक बुद्धिजीवी होकर अपने देश और परिवार का नाम रोशन कर सकें , और सभी अतिथि अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का सराहना किए  साथ ही साथ सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई, और वही शाला प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित रहे तमनार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण,,,



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment