


– रायगढ़ जिला में तमनार तहसील के गांव खमरिया करवाही मे गारे पेलमा कोल ब्लॉक 4/8 (अंबुजा सीमेंट ओपन कोयला खदान) में ब्लास्टिंग से इन दिनों आस-पास के गांव वालों मैं डर बना हुआ है , गांव से महज 10 से 20 मीटर की दूरी में कोयला की ओपन खदान स्थित है यहां पर हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से मकानों कि दीवार एवं छातों में दरार पड़ गई है तो कई मकान का खपरैल व सीमेंट शीट गिर गया है आसपास क्षेत्र के गांव बस्ती में निवासरत लोग मैं भय का माहौल बना हुआ है स्थिति यह भी है कि यहां के घरों में रहने वाले व्यक्ति घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं
वही खम्हरिया गांव के निवासी श्री भरत लाल डनसेना बताते हैं कि इस विषय पर कंपनी के आला अधिकारियों से बात या शिकायत के बाद भी अंबुजा कंपनी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की या यह कहें कि कंपनी प्रबंधन गांव के घरों को आज तक गांव वालों के घरों में झांकने तक नहीं आए इससे गांव वालों के लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है
कोयला खदान कई महीनों से बंद होने के कारण जब दोबारा फिर से कोयला खदान शुरू हुआ है ऐसे में कंपनी दोबारा से कोयला का उत्पादन अधिक करने के लिए कंपनी प्रबंधन ने खदान में हैवी ब्लास्टिंग का उपयोग कर रहा है ऐसे में गांव वालों का कहना है कि अगर ब्लास्टिंग तेज ऐसे ही करनी है तो आसपास के गांव घरों जमीन को भी खरीद ले कंपनी प्रबंधन की इस रवैया से लगता है की कंपनी गांव वालों के प्रति जान-माल का कोई मतलब नहीं रखता प्रशासन को भी इस और थोड़ा ध्यान देना आवश्यक हो गया है या फिर कंपनी कोई बड़ी घटना का इंतजार ही कर रहा होगा
– नरेश राठिया तमनार से


