---Advertisement---

स्ट्रीट लाइट स्वीच ऑफ करने से दौरान करेंट से एक युवक की मौत .. ग्रामीणों में आक्रोश !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210924 WA0051

चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा की रिपोर्ट

ग्रामीणों में आक्रोश शव लेकर पंचायत को घेरा, तहसीलदार के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

IMG 20210924 184331जशपुर ग्राम पंचायत सुरँगपानी में ग्राम विकास के तहत कराए गए घटिया एवं निम्नस्तर के कार्य का पोल उस समय खुल गई। जब एक युवक आज तड़के स्ट्रीट लाईट की स्विच बंद करने के दौरान करेंट के चपेट में आकर मौत हो गई। मामला ग्राम पंचायत सुरँगपानी के जुनाडीह मोहल्ले का है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्यामलाल सिदार पिता भोलाराम सिदार उम्र 27 वर्ष ने सुबह मोहल्ले की बिजली खंभे में जल रही स्ट्रीट लाइट बंद कर रहा था। जैसे ही स्ट्रीट लाइट बन्द करने के लिए स्विच दबाया करेंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में मौके पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शी घसिया राम सिदार ने डंडे से लाइन को विच्छेद किया गया। बेहोशी के हालत में ग्रामीणों ने तत्काल उसे लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

विदित हो कि हाल ही कुछ महीने पूर्व में ग्राम पंचायत सुरँगपानी द्वारा ग्राम विकास के तहत लाखों रुपए खर्च कर गांव के खंभे में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। जो कि स्ट्रीट लाइट की सामान घटिया एवं निम्नस्तर के होने के कारण लगने के 10 दिनों में ही कहीं तार तो कहीं स्विच जल गए हैं। जिसे यहां के ग्रामीणों ने कई बार मौखिक तौर पर स्ट्रीट लाइट कनेक्शन स्विच सुधारने के लिए बोल चुके हैं। लेकिन सुधारने इस दिशा में पहल नहीं किया गया। नतीजतन शुक्रवार को एक युवक करेंट की चपेट में आने से जान गवाना पड़ा। हादसे के बाद धरने पर बैठे आक्रोशित ग्रामीण मृतक परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।मौके पर बागबहार तहसीलदार आर के मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैंकरा, कोतबा चौकी प्रभारी सी.पी. त्रिपाठी, बागबहार थाना प्रभारी, संजय जायसवाल, धनसिंह सिदार,  सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के सामने शव को रख कर जताया विरोध – 

ग्राम पंचायत में हुए घटिया स्तर के कार्य को लेकर हुए युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के सामने ही शव रख कर सरपंच, उपसरपंच, एवं सचिव के घटिया कार्य के कारण युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने शव को लेकर धरने में बैठकर विरोध कर सरपंच सचिव पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। जब तक कार्यवाही नहीं होगी शव नहीं हटाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण धनसिंह सिदार ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुसार गांव में लाखों खर्चकर लगभग 200 स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही जा रही है। लेकिन गांव में उतने बिजली के खंभे नहीं लगे है फिर 200 स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कहां तक सत्यता है जांच का विषय है। 


स्ट्रीट लाइट के नाम से लाखों रुपये वारेन्यारे 


ग्राम विकास के नाम से लाखों रुपये गबन करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए कहा कि 200 स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम से करीब 5 लाख 59 हजार पंचायत ने खर्च किया गया है। घटिया एवं निम्नस्तर के होने से इसमें भारी भ्रष्टाचार की गई है। जहां भी स्ट्रीट लाइट लगाया गया है सभी निम्नस्तर स्विच, तार लगे हुए हैं। जिसके कारण  खंभे में करेंट प्रवाहित हो रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।



आर मिश्रा, नायब तहसीलदार बागबहार।

बिजली करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक परिवार को शासन के प्रावधान तहत मुआवजा प्रकरण बना कर भेजा जाएगा। परिवार को तुरंत राहत के लिए सरपंच द्वरा 15000 रुपये दिए गए ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment