---Advertisement---

स्टेट बैंक लैलूंगा में लगातार हो रही सेंधमारी की घटना को लेकर उठने लगे कई सवाल ?

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEimLuMH9hqcnTD o3mhaXI6qv6SBQot6OXmpThQIu84zu0 W58nZMW M1Yb7iYuFyqC6og715cUG7ospvCQs9WLjrwiYPCwIsSyXzTtR7Gz2fcV2deGFW2PfNc ghwClLBdj gtadFk7CL7ntIXTzbNIiHzb8P8EDEbOV15JmT2s9MTxSfzaYdLMdXtJQ=w400 h180


बज्रदास महंत की कलम से

दीपक मिश्रा एसडीओपी दलबल के साथ मौके में मौजूद

लैलूंगा :- रायगढ़ जिले में चोरों का आतंक घटने का नाम नही ले रहा है। चोर बेखौफ होकर प्रतिदिन छोटी व बड़ी वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं। जिसमें सूने घर से लेकर दुकान, गोदाम एवं घरों को चोर निशाना बना रहे हैं। तो वही लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक शाखा लैलूंगा में बीती रात सेंधमारी करके चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। इसमें कितने रुपये को चोर लेकर रफ्फू चक्कर हो गये हैं। इसकी जानकारी अभी फिलहाल नही मिल पाई है। वहीं चोरी की घटना को लेकर पुलिस तथा बैंक प्रबंधन मौके पर मौजूद हैं। लैलूंगा में हो रहे बार – बार चोरी की वारदात को देखते हुए डाग स्क्वायड रूबी को बुलवाया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण में सघन विवेचना कर रही है। यह घटना दिनांक 17 फरवरी की दरम्यानी रात्री लगभग 01 से 2:00 के आसपास कुछ अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक की दीवाल सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से दिवाल को सेंध लगाकर घुसे हुए थे। चोरी सूचना तब पता चला जब रात को अचानक स्टेट बैंक लैलूंगा के अंदर का सायरन बजने लगा तब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी आनन – फानन में सायरन की आवाज सुनकर बैंक की ओर दौड़ाए तो चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम देने में असफल रहे। वहीं आपको बता दें कि लैलूंगा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने रात में ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चोरों ने अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। फिलहाल मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा की टीम पूरे दल – बल के साथ मौजूद हैं। वहीं लैलूंगा पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द जेल की सलाखों के पीछे होगा। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि लैलूंगा कब असल आरोपी को गिरफ्तार करोगी, इसका सभी क्षेत्रवासियों बेसब्री से इंतजार रहेगा।




Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment