---Advertisement---

स्टाप डेम के मरम्मत पर किये पांच लाख खर्च लेकिन प्लेट बनाकर गेट लगाना भूल गए

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टाप डेम के मरम्मत पर किये पांच लाख खर्च लेकिन प्लेट बनाकर गेट लगाना भूल गए

लैलूंगा :- सईयां भये कोतवाल तो डर काहे का यह बात इन दिनों लैलूंगा के अधिकतर ग्राम पंचायतों में चरितार्थ होते दिख रहा है लागतार सुर्खियां बटोरने में महारत हासिल है लैलूंगा जनपद आज हम बात कर रहे है लैलूंगा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दियागढ़ की जहाँ स्टाप डेम के मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये खर्च किया गया है लेकिन वास्तव स्थिति को देखने से साफ साफ नजर आ रहा है कि कितना खर्च किये गए है मरम्मत के नाम कुछ भरष्टाचार का परत चढ़ाया गया है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि वहां डेम में प्लेट बनाकर गेट नही लगाया गया है जिससे पानी लीकेज हो रहा है जबकि ज्यादा जरूरी है गेट है गेट को किसी व्यक्ति ने खुद लकड़ी का गेट बनाकर पानी को रोका है जब इस पूरे मामले पर पंच व सरपंच से पूछा गया तो उनका कहना है कि इसको जनपद उपाध्यक्ष लखन लाल सारथी द्वारा कराया गया है जिसमें गेट लगा है वही पंचों का कहना है कि कितना दिन काम हुआ कितना खर्च हुआ नही मालूम जबकि पांच लाख कार्य किया गया है तो पंचों की जानकारी में होना चाहिए वही अन्य समस्याओं के बारे बताया गया कि यहां सचिव कभी कभार आता हैं जिससे हम लोगो भारी परेशानी होता है यहां सड़को की हालत खाफी खराब है आश्रित ग्राम चिंगारी में माध्यमिक विद्यालय में दो बार राशि आहरण किया गया रँनिग वाटर के नाम पर जबकि रनिंग वाटर में 50 से 60 हजार में पूरा काम हो जाता है अगर देखा जाए तो 60 हजार भी बहुत ज्यादा राशि होता है 5 हजार का टंकी नल सॉकेट कुछ पाइप इसक खर्च दुकान से पता करके हकीकत समझ मे आ जाएगा लेकिन यहाँ 61 ,61 हजार का राशि दो बार निकाला गया है बोर बोर मरम्मत व साफ सफाई के नाम पर राशि आहरण किया गया है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कोई काम ढंग से नही होता है मनमानी चरम सीमा पर है सचिव के अड़ियल रवैया से सब परेशान है गाँव का विकास ठेकेदारों का विकास है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment