रिषभ तिवारी की रिपोर्ट
:- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. रायपुर द्वारा राज्य के सभी प्राथमिक, मिडिल, हाई , हायर सेकेंडरी स्कूलों एवं छात्रावासों के नए एकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ज़ीरो बैलेंस पर खुलवाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। सभी स्कूलों के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में खोलें जाने के निर्देश को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। धरमजयगढ़ ब्लॉक में बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच नहीं होने के कारण इस निर्देश ने धरमजयगढ़ क्षेत्र के शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके अलावा बीजेपी के पदाधिकारी भी इस निर्देश को ‘तुगलकी’ फरमान बताते हुए शासन की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चूंकि ब्लॉक में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नहीं है ऐसे में शिक्षकों को पत्थलगांव और खरसिया स्थित शाखा तक पहुंचने के लिए 40 से 50 किमी का सफर तय करना पड़ेगा। इसके अलावा एक ही बैंक में खाते होने से भीड़ भी बढ़ेगी। इस संबंध में क्षेत्र के शिक्षकों ने बताया कि ब्लाक के सभी स्कूलों के बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सभी विद्यालय के प्रधानपाठक बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने पहुंच रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को लंबी दूरी तय कर पत्थलगांव और खरसिया जाना पड़ रहा है। इससे पूर्व सभी विद्यालयों के खाते धरमजयगढ़ भारतीय स्टेट बैंक में थे।
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने में शिक्षकों की परेशानी बढ़ी हुई है। ब्लाक के दूरस्थ गांव के शिक्षक को लंबा सफर तय कर बैंक आना पड़ेगा।इसके साथ ही सभी स्कूलों के खाते एक ही बैंक में खुलवाने से कारण शिक्षकों को बैंक में भीड़ का सामना करना पड़ेगा। बार-बार बैंक आने से विद्यालयीन कार्य भी प्रभावित होंगे।
इस संबंध में धरमजयगढ़ बीईओ एस.आर. सिदार का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय विद्यालयों का अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में ही खोला जा रहा है।