पदभार ग्रहण के उपरांत राय ने सभी कर्मचारिओ को हिन्दी पखवाड़ा के दौरान कहा कि टीम तलाईपाली का सतत प्रयास होगा की हम अपने प्रर्दशन को और भी बेहतर बनाए एवं कम्पनी की हमारे प्रति आकांशाओ व अपेक्षाओ पर खरा उतरने की हर हाल में कोशिश करें । उन्होने बेहतर कार्य निष्पादन के साथ अधिक से अधिक कोयला उत्पादन एवं नैगम सामाजिक दायित्यव की गतिविधियों में तेजी लाने पर ज़ोर दिया एवं सभी से इसकी प्राप्ति हेतु पूर्ण सहयोग और समर्थन की कामना की । अंत में उन्होने प्रतिबद्ध और समर्पित “टीम तलाईपल्ली” में शामिल होने पर परम सौभाग्य की बात की।
लगभग 32 वर्षो के कार्यकाल में राय ने एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओ में अपनी सेवाएं प्रदान की । एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना में शामिल होने के पूर्व एनटीपीसी की विद्युत परियोजनाओ जैसे तालचर कनिहा कांटी मुज्जफरपुर एवं कोयला खनन परियोजनाओं जैसे दुलंगा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है । उनका अबतक का कार्यकाल अनंत उपलब्धियों से भरा हुआ तथा अत्यंत सराहनीय रहा है । राय ने इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग मे बीएससी इंजीनियरिंग 1987 में यू सी ई बुरला से उत्तीर्ण किया था । तत्पश्चात 01 सितम्बर 1989 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी मे कार्यभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण कार्यक्रम तलाईपाली परियोजना के समस्त विभागाध्यक्षगण अधिकारीगण/कर्मचारीगण की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।