---Advertisement---

सुर्य कान्त राय ने व्यापार इकाई प्रमुख के रूप मे संभाला पदभार … !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210902 082303

 सुर्य कान्त राय ने एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना प्रमुख के रूप में आज से पदभार ग्रहण किया ।

IMG 20210901 WA0037

पदभार ग्रहण के उपरांत राय ने सभी कर्मचारिओ को हिन्दी पखवाड़ा के दौरान कहा कि टीम तलाईपाली का सतत प्रयास होगा की हम अपने प्रर्दशन को और भी बेहतर बनाए एवं कम्पनी की हमारे प्रति आकांशाओ व अपेक्षाओ पर खरा उतरने की हर हाल में कोशिश करें । उन्होने बेहतर कार्य निष्पादन के साथ अधिक से अधिक कोयला उत्पादन एवं नैगम सामाजिक दायित्यव की गतिविधियों में तेजी लाने पर ज़ोर दिया एवं सभी से इसकी प्राप्ति हेतु पूर्ण सहयोग और समर्थन की कामना की । अंत में उन्होने प्रतिबद्ध और समर्पित “टीम तलाईपल्ली” में शामिल होने पर परम सौभाग्य की बात की।


लगभग 32 वर्षो के कार्यकाल में राय ने एनटीपीसी के विभिन्न परियोजनाओ में अपनी सेवाएं प्रदान की । एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना में शामिल होने के पूर्व एनटीपीसी की विद्युत परियोजनाओ जैसे तालचर कनिहा  कांटी मुज्जफरपुर एवं कोयला खनन परियोजनाओं जैसे दुलंगा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है । उनका अबतक का कार्यकाल अनंत उपलब्धियों से भरा हुआ तथा अत्यंत सराहनीय रहा है । राय ने इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग मे बीएससी इंजीनियरिंग 1987 में यू सी ई बुरला से उत्तीर्ण किया था । तत्पश्चात 01 सितम्बर 1989 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी मे कार्यभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण कार्यक्रम तलाईपाली परियोजना के समस्त विभागाध्यक्षगण  अधिकारीगण/कर्मचारीगण की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment