

जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल ने घरघोड़ा जनपद के 6 सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमे आर्थिक अनियमितता को लेकर पूर्व में निलंबित सचिव श्याम लाल पटेल ( भेंगारी )
के साथ कोल सिंह बंसोड़ ( फगुरम – पतरारपाली
बसंत राठिया ( रूमकेरा ), लीलाधर सिदार , शांति पैंकरा ( बरौद ) कुल 6 के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी किया है ।
जिसमे जनकल्याणकारी योजनाओं में रूचि नही लेने के साथ ग्राम पंचायत को नियमित रूप से नही खोलने 15 वे वित्त में रुचि नही लेने व अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के साथ अपने कर्तब्यों व दायित्यों का में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है है जिसके कारण उक्त सचिवों के खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रस्तावित किया गया है
जवाब प्रस्तुत करने के लिए जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल ने सचिवों को उचित प्रमाण के साथ 3 दिवस का समय दिया है नियत समय पर जवाब नही देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ निलंबन की कार्यवाही की जावेगी ।

