सुने मकान का ताला तोड़कर नकदी, सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी में अपचारी बालक सहित चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiknhVKHK03JOoW4PqDwCE34gFFO6vUbgBj KCtkCKqHCd5ssVfRSRqHgqHslmSj7anSdJXsnx3goTafySFgMhKegJx0odm f0UUdamnXS9vkVaruSa3QqzMQ5IWtvcqhfbckphYMltKTEqLpEwH5RwgCK4Bc54PZcUGMy2vJg1qFngHWNew5cYsErYkw=w304 h400
चोरी, नकबजनी के मामलों में लगातार पतासाजी में जूटमिल पुलिस को मिली सफलता
AVvXsEgLDX3LPX84GiddOjUb9PgQizuV9yJGrrhZ0PldkzEBhS0zgPzwq51gvtzW6YXOD6ctH0Fi8cwUYrSV

आरोपियों से नकदी, सोने-चांदी के जेवरातों की जप्ती

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर नकबजनी के मामले में #जूटमिल पुलिस को सफलता मिली है । चौकी प्रभारी उत्तम साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी, नकबजनी के मामलों में माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये दिये गये निर्देशों पर मुखबिर लगाकर लगातार संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा था जिस पर उन्हें जूटमिल सामने गली के सुने मकान पर चोरी करने वाले 03 नकबजन पकड़ में आये हैं,  जिसमें एक नाबालिग बालक है । तीनों आरोपियों से सुने मकान से चोरी किये सारे जेवरात व नकदी रूपयों की बरामदगी की गई है । 

                   दिनांक 09.01.2022 को बाजीनपाली जूटमिल में रहने वाले विकास कुमार  आजाद  (उम्र 36 वर्ष) चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका एक घर जूटमिल सामने गली में भी है । जहां दिन में रहते और रात में ताला बंद करके बाजीनपाली के घर चले जाते थे कि दिनांक 09.01.2022 के सुबह जूटमिल सामने गली वाले घर का गेट का ताला तोड़कर चोरी की सूचना पर जाकर देखने से कोई अज्ञात चोर घर के दुकान वाला गेट पर लगा ताला तोड़कर घर अंदर रखे पेटी का ताला तोड़कर पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम 20,000/- रुपये को चोरी कर ले गया था । चोरी के रिपोर्ट पर चौकी जूटमिल में अज्ञात आरोपियों पर *अप.क्र. 59/2022 धारा 457,380 IPC* कायम कर विवेचना में लिया गया था ।  विवेचना दरम्यान चौकी प्रभारी जूटमिल को मुखबिर द्वारा मोहल्ले में रहने वाले अजय चौहान पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया गया, जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा अजय चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दो साथियों के साथ चोरी कर सोने-चांदी के जेवरातों को बटवारे में अपने पास रखना और रूपयों को अपने साथियों को बाटवारे में देना बताया । आरोपी अजय चौहान के मेमोरेंडम पर  आरोपी इरफान खान और  अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी को कबूल कर बटवारें में मिले रूपयों में कुछ रूपये खर्च हो जाना बताये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर *01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 नग सोने की अंगूठी, 02 जोड़ी चांदी का पायल, 02 नग चांदी का मेंहदी छल्ला व नगदी रकम 7,500 / रुपये* की बरामदगी की गई है । आरोपी अजय चौहान पिता सुदामा चौहान उम्र 22 वर्ष , इरफान खान पिता रोशन अली 18 साल दोनों निवासी जूटमिल सामने गली एवं विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक को शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा । 

सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव, जितेन्र्क दुबे, हेमंत चन्द्रा की अहम भूमिका रही है ।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment