सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ मे महिला चिकित्सक की हो नियुक्ति डॉक्टर खुर्शीद खान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231009 WA0097

डेस्क खबर खुलेआम धरमजयगढ़

1916से संचालित सिविल अस्पताल मे सेट अनुसार चार MBBS डा के पद स्वीकृत हैं वर्तमान मे तीन MBBS डॉ डा एस एस भगत, डा बी एल भगत प्रभारी सिविल अस्पताल,तथा पी एच सी खम्हार के चिकित्सक डॉ खलखो,सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ मे सेवा दे रहे हैं तथा एकअन्य पद पर महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती हेमलता राठिया कार्यरत थी जिनका पी जी कोर्स हेतु चयन होने पर कार्य भार से मुक्त कर दिया गया जिससे महिला मरीजो के लिये महिला चिकित्सक का कोई विकल्प नहीं बचा है MLC,,post मार्तम,फैमिली प्लानिंग , प्रसव प्रसव पूर्व तथा प्रसव पश्चात एवं अन्य महिला रोगों से संबंधित बीमारियों के उपचार हेतु महिला चिकित्सक का प्रबंध हेतु डॉ खुर्शीद खान ने जिला प्रशासन, तथा स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी, व जिले के सांसद महोदया और विधायक महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया है तथा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्रों PHC मे पदस्थ महिला चिकित्सक से सिविल अस्पताल मे वैकल्पिक रूप से कार्य लिया जाना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment