---Advertisement---

सिलगेर में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता दे भूपेश सरकार – नन्द कुमार साय

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEhc 4rXTSbNsF0Dzz4a90rT8X1EQ1tS30S 6GxYVswglqua60SwXdyOa OiCjS2kSt0y

रायगढ़। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता नंद कुमार  साय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के सीलगेर में मारे गए आदिवासियों के परिवार वालों को तत्काल एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करे। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के लखिमपुर खीरी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वहां मारे गए लोगों को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है जबकि वहां गाड़ी से कुचलने की  घटना हुई है वहीं छत्तीसगढ़ में पुलिस की गोली से आदिवासी मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने जो संवेदना उत्तरप्रदेश मे दिखाई है वैसी ही संवेदना छत्तीसगढ़ के मूल आदिवासियों के लिए भी दिखाए। नन्द कुमार साय ने भूपेश बघेल के उस बात पर भी आपत्ति की है जिसमे उन्होंने कहा कि सिलगेर कांड में मारे गए लोगों ने नोकरी या मुआवजे की मांग नहीं की है। तो क्या लखीमपुर खीरी के लोगों ने भूपेश बघेल से मुआवजा मांगा था। साय ने कहा कि सिलगेर में पेसा कानून लागू है और वहां ग्राम सभा होता है तथा छत्तीसगढ़ के मूल आदिवासी लोगों के साथ दुर्भाग्य जनक घटना घटी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे प्रदेश में जाकर संवेदना दिखा रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यदि सिलगेर घटना को ऐसे ही छोड़ देना चाहती है तो वह भ्रम में है। यदि आदिवासी लोगों को उनका हक नहीं मिला खासकर सिलगेर कांड में जो दमन छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ की गई है  उन आदिवासी परिवारों को सहायता राशि नहीं दी गई तो आने वाले दिनों में आदिवासी समाज बड़ा कदम उठाने से नहीं चुकेगी।

नन्द कुमार साय ने कहा कि सिलगेर कांड के तुरंत बाद वे घटना स्थल की और रवाना हुए थे। ताकि वे घटना की जानकारी ले सकें और आदिवासियों की मदद कर सकें। लेकिन मुझे घटनास्थल से 1 किलोमीटर पहले ही पुलिस के द्वारा रोक दिया गया था अब छत्तीसगढ़ सरकार से विनती है की वे आदिवासियों पर की गई बर्बर कार्रवाई के माफी मांगे और पीड़ित परिवार को 1-1 करोड़ की राशि सहायतार्थ प्रदान करे।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment