डॉ एसआर पैंकरा खंड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के निर्देशानुसार 45 वर्ष से अधिक व अन्य गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति को कॉरोना का टीका लगाया जा रहा है । जिस व्यक्ति को पहला डोज कोविशिल्ड का टीका लगाया गया उस ब्यक्ति को दूसरा डोज कोविशिल्ड लगाने के निर्देश दिया गया है।
कल शुक्रवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवैक्सीन टीका लगाने की शुरुआत कर दी गई है । कल शुक्रवार के दिन वेक्सिनेशन की शुरुआत में 15 ब्यक्ति को कॉवेक्सिन लगाया गया है, प्रथम डोज लगाने वाले ब्यक्ति को कॉवेक्सिन का टीका लगाया जा रहा है ।
बीएमओ डॉ पैंकरा अधिक जानकारी देते हुए बताया जिला मुख्यालय से कॉवेक्सिन की 500 डोज उपलब्ध कराई गई है । कॉवेक्सिन की डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाने की व्यवस्था की गई है। कोविशील्ड के एक वायल में 10 डोज जबकि कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज होते हैं। ऐसे में 15 से 18 व्यक्ति होने पर वायल को खोला जा रहा है ।