सुभाष चंद्र घोष आइसुलेसन सेंटर कमरा , गोपाल पाण्डेय ने कमरा निर्माण के लिए राशि किया दान
घरघोडा नगर वासी आपसी भाई चारे के साथ रहने के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए आगे रहते है । घरघोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ एसआर पैंकरा के नेतृत्व में डॉक्टरर्स स्टाफ के कुशल ब्यवहार से हॉस्पिटल को स्थानीय लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहता है । वैश्विक महामारी कॅरोना काल के दौरान स्थानीय दानवीरों जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सदैव कदम से कदम मिलाया है । इसी कड़ी में घरघोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दानवीरों ने नया आयाम स्थापित करने का काम कर रहे हैं। सुभाष चंद्र घोष ( 82 ) द्वारा उनके दिवंगत पत्नी स्वर्गीय बीथिका घोष (74) एवं कनिष्ठ पुत्र स्वर्गीय राजकृष्ण घोष (44) के स्मृति में घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामाजिक सहभागिता में जन कल्याण हेतु एक आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जा रहा है | भवन निर्माण कार्य मे होने वाले व्यय स्व राजकृष्ण घोष का संचित राशि में से किया जायेगा | स्व राजकृष्ण घोष सामाजिक सहभागिता में सदैव तत्पर रहते थे । स्व घोष की 31 मई 2021 को करोना से राउरकेला में उनका देहान्त हो गया | वही घरघोडा भोजपुरी समाज के अध्यक्ष व ट्रांसपोर्टर गोपाल पाण्डेय ने अपने पिता स्व अम्बिका पाण्डेय की याद में एक कमरा निर्माण के लिए धन राशि देकर सामाजिक कार्य मे सहभागिता दी है । उक्त कार्यो समाज के लोगो के लिए पथप्रदर्शक होगा । स्वास्थ्य विभाग ने घरघोडा के दानवीरों को सहयोग के लिए साधुवाद दिया है । भूमि पूजन कार्यक्रम में दानवीरों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष , डॉक्टर्स गण स्टाप मौजूद रहे ।