---Advertisement---

सहारा इंडिया धोखाधड़ी मामले में एक और शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230222 WA0041

थाना कोतवाली में दर्ज सहारा इंडिया धोखाधड़ी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस ने सहारा इंडिया के खरसिया शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस अपराध की विवेचना और आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है । सहारा इंडिया के स्थानीय शाखा प्रबंधक एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध विकास निगानिया निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी रायगढ़ के आवेदन पर 29 सितंबर को थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1363/2022 धारा 420 , 120 बी , 34 ताहि, धारा 6,10 छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम, धारा 4,5,6 ईनामी चिट और धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । मामले की जांच में पाया गया कि सहारा इंडिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक कबीर चौक आरोपी ओम प्रकाश शर्मा ने पीड़ित विकास निगानिया को सहारा इंडिया की विश्वसनीयता एवं निवेश प्रोग्राम के संबंध में विज्ञापन दिखाकर 40 लाख रुपए निवेश कराया । ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा विकास निगानिया से कुल 182 बॉन्ड पेपर जारी किया और प्रतिमाह ₹40,000 ब्याज के रूप में देने का अनुबंध किया और उसके मूलधन 40 लाख को कभी भी जरूरत पड़ने पर देने का वादा किया था पर मार्च 2022 तक केवल ₹40,000 ही लौटाया । उसके बाद टालमटोल कर रकम नहीं लौट आया था । आरोपी ओम प्रकाश शर्मा को 16 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन पर कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है । मामले में सहारा इंडिया के रायगढ़ जिले में स्थित विभिन्न ब्रांचों में कई लोगों से काफी मात्रा में रकम निवेश की जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है । विवेचना दरम्यान पीड़ित/गवाह सुंदर लाल पटेल बताया कि सहारा इंडिया खरसिया शाखा का पुष्पेंद्र कुमार साहू ने कई निवेशकों का कुल 72,15,373 रुपए जमा कराया और समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी रकम नहीं लौटाया गया है । सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में कोतवाली व साइबर सेल की टीम आरोपी शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र साहू पर निगाह रखी गई थी जो गिरफ्तारी से बचने फरार था जिसे आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर आरोपी से दस्तावेजी साक्ष्य जप्त किया गया है । मामले में आरोपी पुष्पेंद्र कुमार साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 49 वर्ष निवासी संस्कार अस्पताल के पास थाना खरसिया जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया है । मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है । सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन में आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा थाना कोतवाली एवं साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment