सराईडीपा में विकास खंड स्तरीय वृहद समाधन शिविर सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230120 171743 1

विधायक चक्रधर सिंह के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

IMG 20230120 181429

जिला प्रशासन के द्वारा शासन की योजनाओं को लोगो तक पहुचाने के साथ लाभ दिलाने के उद्देश्य से तमनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सराईडीपा के हाई स्कूल परिसर में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 17 ग्राम पंचायत के हजारों की संख्या में लोग शिविर का लाभ लेने पहुँचे । शिविर में लगभग 9 हजार आये आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया ।

IMG 20230120 181448

विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष धूप दीप दिखाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । ततपश्चात मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा व जनप्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया ।

IMG 20230120 172000

सराईडीपा में आयोजित वृहद समाधान शिविर में 24 विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें राजस्व विभाग , स्वास्थ्य , वन विभाग कृषि जैसे अन्य विभाग शामिल रहे । स्टाल में जिले से लेकर तहसील कार्यालय स्तर के अधिकारी मौजूद रहे जिसका शिविर में आये क्षेत्र के लोगो की छोटी छोटी समस्याओं का निदान मौके पर ही किया गया । विधायक चक्रधर सिंह जिला पंचायत सीईओ जनप्रतिनिधियों ने दिब्यानगजनों को सामग्री का वितरण , गर्वबती महिलाओं की गोद भराई का रस्म करते हुए दिबयांगबच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । साथ ही राजस्व विभाग के जमीन अधिग्रहण का मुआवजा राशि 15 करोड़ रुपये का वितरण किया गया। अन्य विभागों द्वारा हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया गया ।

IMG 20230120 WA0117

अतिथियों ने स्वास्थ्य संयोजक जिला रायगढ द्वारा छपवाए गए वार्षिक कलेंडर का विधायक द्वारा विमोचन किया गया ।

IMG 20230120 WA0096

विधायक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जन हितैषी भुपेश की सरकार है जो लोगो के विकास के लिए काम कर रही है आज प्रदेश में प्रत्येक घर के लोगो को सरकार की किसी न किसी योजनाओं का लाभ दिला रही है लोगों से अपील की सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले । लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती सिदार , जिला सीईओ अबिनाश मिश्रा एसडीएम घरघोडा रोहित कुमार सिंह ब्लाक अध्यक्ष बिहारी पटेल , जनपद पंचायत अध्यक्ष तमनार , तहसीलदार तमनार अनुज पटेल , विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment