लैलूंगा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI ने सभी जिलों में कार्यकरणी का विस्तार करते हुए रायगढ़ जिले में नया ऊर्जा भरने लैलूंगा के सम्राट महंत को रायगढ़ जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे निर्देश जिला अध्यक्ष आरीफ हुसैन के अनुशंसा पर नियुक्त किया गया है सम्राट महंत ने NSUI प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सहित विधायक चक्रधर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए NSUi द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाने का विश्वास दिलाया है वही आगे छात्र हितों के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे और अपने अपने छेत्र सहित जिले में संगठन को मज़बूत करने पुरजोर प्रयास करने की बात कही है आपको बता दे कि सम्राट महंत की युवाओं में एक अच्छी पकड़ है और लगातार सक्रिय रूप से पार्टी हित मे कार्य करते रहें है आज सम्राट महंत की जिला सचिव पद पर नियुक्ति की घोषणा होने के बाद छात्र संघ व युवा कांग्रेस के साथियों में काफि उत्साह देखने को मिला बस स्टैंड में आतिस बाजी के साथ छात्र संघ ने NSUI जिंदाबाद के चक्रधर सिंह सिदार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर अपने साथी सम्राट महंत को बधाई दी गई। युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आलोक गोयल सहित यूथ कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सम्राट को मिली NSUI में बड़ी जिम्मेदारी
Updated On: November 30, 2022 7:37 am