



एसडीएम की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता बाद खुला जाम
धरमजयगढ़ से खरसिया और खरसिया से पत्थलगांव तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही और धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने खड़गांव मुख्य मार्ग पर चक्कजाम कर दिया ।

सुबह दस बजे से शुरू चक्काजाम दो बजे तक चला जिसमे बड़े छोटे सभी तरह के वाहनों की लंबी कतार लग गई वहीं लगभग चार घंटे तक चले इस आंदोलन में धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल पहुंचे और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई तथा निर्माण कार्य में लापरवाही ना बरतने तथा पानी छिड़काव करने का लिखित आवेदन लिया तब कहीं जाकर उक्त चक्काजाम खोला गया इस दौरान एसडीएम ने कहा की निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी
















