सड़क की दुर्दशा को लेकर अमलीडीह के ग्रामवासी 11 नवम्बर से करेंगे आर्थिक नाकाबंदी , सौपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2022 11 07 21 17 15 55 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

ग्राम अमलीडीह रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग में सड़क के किनारे घनी आबादी के साथ बसा हुआ है। सड़क की दुर्दशा का दंश सबसे ज्यादा अमलीडीह बस्ती में निवासरत परिवारों क़ो प्रभाबित होना पड़ रहा है। विदित हो की बरसात के बाद सड़कों की स्थिति बदतर होने से पुरे गाँव वायु प्रदुषण की चपेट में है,।बुनियादी सुविधा से वंचित रोड़ की दयनीय स्थिति से लोग दमा टीवी श्वांस रोग जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित होते जा रहे है।जहाँ तक जानकारी अनुसार लोक निर्माण विभाग से बिना किसी सहमति व वर्क ऑर्डर लिए बिना तथाकथित नामी गिरामी कम्पनी द्वारा अपने कोल खदान से कोयला परिवहन सुचारुरूप से हो सके तथा निजी स्वार्थपूर्ति के उदेश्य हेतु बड़े बड़े बोल्डर बस्ती में गिरा दिए जाने से धूल व उबड़ खाबड़ से आवाजही लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है जबकि एक तरफ नेशनल ग्रीन ट्यूबनल के द्वारा प्रत्येक ब्यक्ति क़ो स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण में जीवन जीने का अधिकार निहित करता है किन्तु बिडंबना है की ग्रामवासी धूल से सराबोर ओकर दूषित जीवन जीने क़ो मजबूर होने पर आखिरकार बाध्य होकर आर्थिक नाके बंदी करने हेतु ग्रामवासी द्वारा एस डी एम घरघोड़ा क़ो ज्ञापन सौंपे l यथाशीघ्र मांगो पर त्वरित निराकरण नही होने की स्थिति में ग्रामवासी 11 नवम्बर से आर्थिक नाकेबंदी करने का सूचना स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग को सौंप दिए हैं। बदतर होती सड़क उड़ती धूल से बेहाल ग्रामवासी बेबस नजर आ रहे हैं।एक तरफ कम उम्र के बच्चे गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। यही हाल सड़क किनारे स्थित अन्य गाँवों का भी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment