लैलूंगा– ग्राम पंचायत केशला में लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सचिव मदन बेहरा को लेकर जांच टीम द्वारा जांच पूरी कर ली गई है जिसमें पंचायत की राशि का फर्जी तरीके से आहरण किए जाने सहित निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाई गई।
जांच टीम में शामिल सुमन साय, राकेश पटेल, रवि प्रधान द्वारा एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं पंचायत सचिव के खिलाफ़ प्रमुख शिकायतकर्ता गोपीनाथ भोय सहित अन्य पंच से लेनदेन कर मामले को रखा दफा करने की बात सामने आ रही है। पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही वर्तमान में चुनाव सर पर है जिससे कांग्रेस सरकार की छवि पर गहरा चोट लगा है।