लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार से लैलूंगा सचिवों का प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुँचा , सचिवों ने पूर्व की शासकीय करने की माँगो से विधायक को अवगत कराया गया जिस पर विधायक ने पंचायत सचिवों के माँग अनुसार शासकीयकरण करने के लिए प्रदेश के पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र लिखा है । पत्र में बताया गया है कि प्रदेश में 10568 सचिव है जो शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयास करते हुए योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाने का काम कर रहे है । सचिवों के लंबित मांगों शासकीय करण के मांग को पूर्ण करने के लिए अनुशंसा पत्र लिखा है ।
प्रतिनिधि मंडल में सचिव संघ अध्यक्ष व टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।