डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ ट्रैफिक इंचार्ज सीएसपी सुशांतो बनर्जी की उपस्थिति में रखी गई है बैठक
रायगढ़ – सरोज श्रीवास
तमनार से घरघोड़ा प्रतिबंधित मार्ग पर अवैध तरीके एवं धड़ल्ले से ट्रांसपोर्टरों के द्वारा चलाई जा रही थी । हैवी वाहन जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता था, आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का सामना आस पास के सभी ग्रामीणों को करना पड़ता था। क्योंकि आज तमनार से रायगढ़ मुख्य मार्ग इतनी जर्जर हो चुकी है।जिस पर आज पैदल चलना भी मुनासिब नहीं हो पा रहा है। उन सभी समस्याओं को देखते हुए आज ग्रामीणों के द्वारा तमनार से घरघोड़ा मार्ग को सुरक्षित रखने हेतु कई बार शासन प्रशासन से आवेदन निवेदन कर थक चुके थे। लेकिन निवेदन आवेदन के बाद भी गाड़ियों का आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही थी। जिसको देखते हुए संयुक्त मोर्चा तमनार के संरक्षक दयानंद पटनायक एवं राजेश सिंह मरकाम एवं समस्त संयुक्त मोर्चा के सदस्यों के द्वारा तमनार टीआई को अल्टीमेटम दिया गया था । की अगर इस रोड पर हैवी वाहन का चलना बंद नहीं हुआ तो किया जाएगा अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी क्योंकि तमनार से घरघोड़ा रोड हैंवी वाहन चलने लायक वह सडक बनी ही नहीं हैं,और न ही उस रोड पर कोई हैवी वाहन चलाने परमिशन है । हैवी वाहन के चलतेआज रोड खराब भी हो रहा है ।और कई सारे घटना दुर्घटना का भी संभावना बना रहता है। इस सभी समस्या को देखते हुए संयुक्त मोर्चा तमनार के द्वारा तमनार तहसीलदार व थानेदार को अल्टीमेटम दिया गया था। जिसको देखते हुए तमनार थाना प्रभारी के द्वारा सभी ट्रांसपोर्टरों का थाना में मीटिंग रखकर सभी को हिदायत दिया गया है ।कि तमनार से घरघोड़ा प्रतिबंधित मार्ग पर कोई भी हैवी वाहन ना चलाएं अन्यथा मुझे कड़ी कार्यवाही मजबूरन करनी पड़ेगी ।।