---Advertisement---

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत मामले में पीड़ित पिता ने लगाया हत्या का आरोप …

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221209 WA0074

पीड़ित पिता परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय…

IMG 20221209 WA0085

रायगढ़:- जिंदल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी सामने आई है,जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम के उपरांत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत का खुलासा होगा! मृतक युवक का नाम अजय कुमार यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र लगभग 24 वर्ष ग्राम मकरी पो घघरा तह. खरसिया निवासी है जो कि 15-17 जिंदल उद्योग में मजदूरी का काम करता था जिसकी घटना दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है!

बता दें कि मृतक के परिजनों ने जिंदल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज 2 दर्जन से अधिक लोग निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे हैं! ऐसी कार्यालय बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी करते आता देख एसपी कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा गेट बंद कर दिया जिसके बाद गेट के सामने ही सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया! कुछ ही समय में विभाग के उच्च अधिकारी तथा कोतरा रोड थाना प्रभारी एवं कोतवाली थाना प्रभारी भी एसपी कार्यालय पर सूचना पाकर आए और प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बातचीत करने कार्यालय बुलाया तथा पूरे मामले की मौखिक जानकारी लेने के बाद परिजनों को मामले में संदेश जनक परिस्थितियों की लिखित शिकायत देने को कहा गया!!

मृतक के पीड़ित पिता ने अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि 8 अक्टूबर 2022 को सायं 5:30 बजे कोतरा रोड पुलिस के द्वारा सूचना मिली की अजय यादव का मृत शरीर जिंदल पावर प्लांट के कोयला यार्ड के रोड किनारे मिला है! तो हम लोग कोतरा रोड थाना पहुंचे उस समय हम लोगों को मृतक के शरीर को देखने भी नहीं दिया गया उसके बाद बोला गया कि पोस्टमार्टम होगा उसके बाद देखने को मिलेगा इस तरह 5 संदिग्ध बिंदुओं पर लिखित शिकायत देते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है!!

उपरोक्त 5 बिंदुओं पर जांच की मांग….
1, यह सही है कि बच्चे की मृत्यु कंपनी के अंदर हुई है और उसके बाद उसे बाहर फेंक दिया गया है!

2, जबकि दिन में 1:00 बजे जानकारी नीला की अजय यादव लाश रोड किनारे मिला है हमको सूचना पुलिस चौकी के माध्यम से 5:30 में खबर मिला है!

  1. पोस्टमार्टम के समय ठेकेदार के आदमी घूम रहे थे और कोने में हुए किसी को सूचना दे रहे और ठेकेदार के दो आदमी वहां से भाग गए इसकी निष्पक्ष जांच किया जावे और मोबाइल बंद कर भाग गए हैं जिनके मोबाइल ट्रेस कर पूछताछ की जावे!
    4, हमें शंका है कि मृतक की मृत्यु के संदेह है जिसका कंपनी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जावे हमें हत्या का संदेह है!
    5, अगर जांच में दोषी पाए जाते तो उचित मुआवजा दिलाया जावे !

बहरहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस विभाग ने संज्ञान लेते हुए परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पर्दा उठ पाएगा!!

वर्जन:-
कोतरा रोड थाना क्षेत्र रायगढ़ जिले का एक मामला हैं जिसमें अजय यादव नामक युवक की परिस्थितियों में शव मिला था, जिसका पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा था परिजनों को कुछ बिंदुओं पर जांच को लेकर असंतुष्ट हैं उन बिंदुओं को लेकर आज एसपी ऑफिस आए थे! जिसमें उनसे बातचीत की गई है और उन्हें संतोषजनक जवाब दिया गया है तथा जिन बिंदुओं पर वो संतुष्ट हैं और जिन बिंदुओं पर जिक्र कर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं उन्हें बिंदु की शिकायत को लिखित में लिया गया है और उन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से निष्पक्ष जांच की जावेगी हमने उन्हें आश्वासन दिया है!!

(एसडीओपी दीपक मिश्रा)

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment