
तहसीलदार घरघोड़ा हितेश कुमार साहू ने लोगों से टीका लगाने अपील की है बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विशेष अभियान चलाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमे 45 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगो को टीकाकरण के विशेष अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले । संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत बरते राज्य एवं जिला प्रशासन के गाइड लाइन का पालन करें । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल कोरोना टीका ही एकमात्र विकल्प है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों में ध्यान न दे और कोरोना टीका जरूर लगाएं और अन्य लोगों को प्रेरित करने कहा है । कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 24 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन लगाने की घोषणा की है। तहसीलदार हितेश कुमार साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करे अगर इस दौरान कोई व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर न निकले और बहुत ज्यादा जरूरत के कारण घर से बाहर निकलना पढे जाने के दौरान मास्क आवश्यक रूप से पहनें। अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करे ।













