शिवानी पटेल ने नीट की परीक्षा में 99 फीसदी अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220908 123134

घरघोड़ा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम – भालुमार निवासी एवं रायगढ़ विकासखण्ड में पदस्थ शिक्षक श्री देवलाल पटेल की पुत्री शिवानी पटेल ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में 99.73 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।शिवानी पटेल पूर्व से ही मेधावी छात्रा रही है ।प्राथमिक विद्यालय स्तर पर एवं हाई0हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सदैव 95 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करती रही है।शिवानी प्राथमिक स्तर पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में भी जिले में प्रथम स्थान अर्जित की थी।माता  श्रीमती मीना पटेल गृहणी हैं एवं पिता: श्री देवलाल पटेल की कर्मठ शिक्षक के रूप में क्षेत्र में पहचान है।शिवानी की इस उपलब्धि से शिक्षक संगठन,अहिल्या सृजन मंच सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को शिवानी की सफलता से प्रेरणा मिलेगी एवं परिवार सहित ग्राम निवासियों ने भी प्रसन्नता जाहिर की हैं।शिवानी भविष्य में शासकीय सेवा प्राप्त कर अपने पिता की तरह कार्यक्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक राष्ट्र की सेवा करना चाहती है।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment