शासकीय भूमि पर कब्जा मना करने पर किया गाली गलौज कर आदिवासी महिला सरपंच को दी जान से मारने का धमकी, थाना में शिकायत दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230613 195604

डेस्क खबर खुलेआम दीपक गुप्ता

Screenshot 2023 06 13 19 51 17 27 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

मामला ग्राम पंचायत पसान का है जहा पेंड्रा निवासी निर्माण जायसवाल के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और ग्रामीणों के आवागमन के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है जहां पर ग्रामीणों के बुलाने पर सरपंच ,उपसरपंच एवं पंच एवं समस्त ग्रामीण वहां उपस्थित थे उसी दौरान निर्माण जायसवाल के द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर से लगाकर आंगनबाड़ी एवं शासकीय कचरा सेट निर्माण एवं ग्राम बस्ती के पुराने रोड को हटाकर कब्जा कर लिए जाने के कारण सरपंच पसान के द्वारा मना करें जाने के उपरांत निर्माण जायसवाल के द्वारा अभद्रता एवं अमर्यादित आचरण प्रस्तुत किया गया ऐसा सरपंच पसान के द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया एवं थाने में लिखित शिकायत दी गई है समस्त ग्रामीणों ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु मांग करी है ऐसा ना किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा ग्रामीणों ने बताया ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की भी भूमिका पर सवाल उठाया है कि आंगनबाड़ी एवं कचरा सेट शासकीय भूमि शासकीय निर्माणाधीन भवन पर बरसो पुराने ग्रामीणों के आवागमन रोड पर किस तरह से निजी व्यक्ति कब्जा कर रहा है जिस पर राजस्व विभाग मौन है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment