शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में स्मार्ट क्लास रूम शुभारंभ समारोह टी एल एम प्रदर्शनी एवम स्व श्री कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन श्री आर. पी. आदित्य ,जिला शिक्षा अधिकारी , के मुख्य आतिथ्य श्री आर. के. देवांगन, जिला मिशन समन्वयक के विशिष्ट आतिथ्य में श्री एस.के. कर्ण छात्र वृत्ति जिला नोडल ,श्री एस.आर. सिदार विकास खंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ श्री के .पी. पटेल़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा , श्री हरिराम राठिया अध्यक्ष शाला विकास समिति के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । संकुल केंद्र कटाईपाली ” सी ” के अंतर्गत संचालित विद्यालयों ने कबाड़ से जुगाड के माध्यम से निर्मित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किए। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीआदित्य जी ने स्मार्ट क्लास रूम को बच्चो के शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कदम बताते हुए अधिक से अधिक इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किए ।
विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंशा करते हुए कहा की विद्यालय के प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ बधाई के पात्र है जिन्होंने इतना बड़ा प्रकल्प खड़ा किया है वो भी बिना किसी शासकीय सहयोग के बिना।विद्यालय के इस सुंदर कार्य के लिए उन्होंने 11000/ पुरस्कार की घोषणा किए। इस अवसर पर स्व.श्री कन्हैया लाल गुप्ता सेवा निवृत शिक्षक के स्मृति में शिक्षकीय सेवा के लिए समर्पित शिक्षक श्री सच्चिदानंद पटनायक घरघोड़ा का सेवानिवृति के अवसर पर अभिनंदन किया गया एवम ऐसे ही शिक्षा के लिए समर्पित शिक्षक जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि प्राप्त किए है खरसिया विकासखंड से श्री चूड़ामणि राठौर , श्री हेमसिंग राठिया ,श्रीमती ज्योति राठिया,धरमजयगढ़ विकासखंड से श्री परमानंद पटेल, श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव ,घरघोडा विकासखंड से श्री विजय कुमार पंडा,श्रीमती श्रद्धा शर्मा , लैलूंगा विकासखंड से श्री उपेन्द्र कुमार प्रधान ,श्री अनूप कुमार पंडा ,तमनार विकासखंड से श्री जीतेश्वर प्रधान , सु श्री पुष्पा पटनायक
रायगढ़ विकासखंड से श्री भुनेश्वर पटेल, श्री भोजराम पटेल, श्री चित्रसेन पटेल सारंगढ़ विकासखंड से श्री फकीरा यादव, श्री नरेश प्रसाद बेहरा , सु श्री कमला श्याम , बरमकेला विकासखंड से श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा , श्री अनुराज वर्मा पुसौर विकास खंड से श्री रुद्र प्रसाद शर्मा , श्रीमती सुजाता गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवम संकुल केंद्र कटाईपाली सी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए व संकुल समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल, एवम शिक्षक श्री निरंजन पटेल का विशेष योगदान रहा ।
- रायगढ़ विकासखंड से श्री भुनेश्वर पटेल, श्री भोजराम पटेल, श्री चित्रसेन पटेल सारंगढ़ विकासखंड से श्री फकीरा यादव, श्री नरेश प्रसाद बेहरा , सु श्री कमला श्याम , बरमकेला विकासखंड से श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा , श्री अनुराज वर्मा पुसौर विकास खंड से श्री रुद्र प्रसाद शर्मा , श्रीमती सुजाता गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजीव गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवम संकुल केंद्र कटाईपाली सी के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए व संकुल समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल, एवम शिक्षक श्री निरंजन पटेल का विशेष योगदान रहा ।