शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे चावल का सप्लाई करने मे राईस मिलर फेल

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230710 WA0072

खाद्य अधिकारी सुध नहीं ले पा रहें

जिले में धान उठाव करने के बाद कस्टम मिलिंग का चावल जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे पूरी नहीं कर पा रहें चावल और पहले महीनों बित जाने के बाद भी चावल का स्टॉक पड़ा रहता था पर अभी वर्तमान मे जिले के राईस मिलर एक माह का चावल पूरा नहीं कर पाते है। जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के राईस मिलर की लापरवाही से आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालको को दिक्कत होता हो रहा है।जिला खाद्य अधिकारी की बड़ी लापरवाही से शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालको को बड़ी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है और जिला खाद्य अधिकारी राईस मिलर संचालको को दे रहें संरक्षण सही टाइम पर उचित मात्रा मै चावल का संचालन नहीं कर पा रहे है जिले मे बैठे अधिकारी इन राईस मिलर संचालको पर कार्यवाही नहीं कर पा रहें है जिसे इनके हौसले बुलंद है और अपनी मनमानी राज जिले मे कर रहें है. इसका खामयाजा जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालको को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की पहले चावल वितरण मे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला जिले मे पहले स्थान पर रहता था पर वर्तमान मे देखा जाए तो अंतिम चरण मे आ गया है और सूत्रों की माने तो अभी वर्तमान मे देखा जाए तो जो राईस मिलर संचालको के द्वारा सही चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे अच्छा गुणवत्ता की चावल का सप्लाई नहीं कर पा रहे है कई जगह सड़ा चावन व मिलावट चावल का वितरण करने का आरोप लगाया जा रहा है उसके बाद भी विभाग या स्थानीय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment