03 फरवरी को गारे पेलमा सेक्टर 4/7 के प्रभावित ग्रामीणों एवं कम्पनी प्रबंधन शारदा एनर्जी की ओर से सोम तथा घरघोडा एसडीएमरोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की द्वारा किये जा रहे हड़ताल को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई सम्पन्न हुई । बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति जताई गई । जिसमे मुख्य रूप से प्रभावित लीज में शेष एरिया का अर्जन के संबंध में बात रखी गई जिस पर सारडा एनर्जी के प्रतिनिधि सोम के द्वारा बताया गया कि फारेस्ट क्लेिरेन्स के लिये आवेदन देने की बात कही गई है वही एक से डेढ़ साल में कार्यवाही पूर्ण करके लीज के लिये आवेदन लगाने की बात कही है । प्रशासन के द्वारा शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।
ग्रामीणों के द्वारा प्रभावित खातेदारों को नौकरी के एवज में प्रति कुटुम्ब के हिसाब से 5 लाख राशि प्रदान की जावे। संस्थान द्वारा प्रति दो एकड़ के दर से एक नौकरी दी गई। एवं नौकरी नही लेन पर एवज में 5 लाख राशि प्रदान की जावेगी। प्रभावित ग्रामीणो के द्वारा एक सूची प्रदान की जावेगी रोजगार हेतु शेष प्रभावितों को उपलब्धता एवं योग्यता के अनुसार रोजगार में प्राथमिकता दी जावेगी । कम्पनी के ब्लास्टिंग से समीपवर्ती लीज क्षेत्र के बाहर प्रभावित भूमि एवं उस पर स्थित । निर्माण संबंधी क्षति का भुगतान सम्बंधित कम्पनी के द्वारा किया जावेगा । कम्पनी से निस्कासित पानी से समीपवर्ती लीज क्षेत्र के बाहर प्रभावित कृषि भूमि पर जल भराव से फसल क्षति का जांच तहसीलदार तमनार से करायी जावेगी एवं प्रभावित भूमि को कृषि योग्य बनाया जावेगा तथा पूर्व में हुई फसल क्षति का भुगतान सम्बंधित कम्पनी के द्वारा किया जावेगा । भू अर्जन अधिकारी के जांच के पश्चात यदि खातेदार की अर्जित भूमि के छोटे रकबे की भूमि अथवा कृषि अनुपयुक्त बचेगी तो नियमानुसार भूमि अर्जन की कार्यवाही किया जावेगा। करवाही से कोसाबाड़ी (गारे) तक की मार्ग का स्लैग एवं मुरूम डालकर शारदा एनर्जी कम्पनी द्वारा 21.02.2023 के पूर्व मरम्मत / समतलीकरण किया जावेगा ।
सरईटोला आवास मोहल्ला एवं करवाही में तेजराम गली से तालाब तक सी सी रोड का निर्माण शारदा एनर्जी कम्पनी द्वारा वर्ष 2023-24 में यथाशीघ्र पूर्ण कराया जावेगा । ग्राम करवाही में तेजराम मोहल्ला में ट्यूबवेल से दूषित पानी निकलता है, उसका उपचार कम्पनी के द्वारा शीघ्र कराया जावेगा।
त्रिपक्षीय बैठक में लैलूंगा विधायक की उपस्थिति में कलेक्टर रायगढ़ से हुई सार्थक चर्चा आस्वाशन पश्चात मांग की बिन्दुओं पर सहमति के आधार पर ग्रामीणों द्वारा सारडा माईन्स में की जा रही हड़ताल को पूर्णतः समाप्त करने का निर्णय लिया गया।