
डेस्क खबर खुलेआम
थाना सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकपुर बड़े मे शादी समारोह मे सम्मिलित होने आये युवक की मृत्यु को दुर्घटना का रूप देने आरोपियों द्वारा किया किया गया । प्रार्थी नन्द लाल सिदार पिता ठंडा राम सिदार उम्र 36वर्ष मानिकपुर बड़े थाना सरिया के द्वारा मौखिक शिकायत पेश करने पर आरोपी रामकुमार सिदार एवं चार अन्य सा मानिकपुर बड़े थाना सरिया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l विवेचना के दौरान मोतीराम सिदार की मृत्यु ईलाज के दौरान हो जाने पर शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम रिपोर्ट
के आधार पर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 302 भादवि जोड़ी गई l मामले में आरोपीगणों को तलब कर घटना के बारे में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपीगण टूट गए और बताये की मृतक मोतीराम सिदार शादी समारोह मे सम्मिलित होने आया हुआ जा जिसे लाठी डंडे से मृतक के साथ मार पीट की घटना को छीपा रहें थे । आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार लेने पर मुख्य आरोपी रामकुमार सिदार एवं मनोहर निषाद के मेमोरेन्डम के आधार पर घटना मे प्रयुक्त डंडा को पृथक -पृथक पेश करने पर जप्त किया गया है l
गिरफ्तार आरोपीगण :-
- राम कुमार पिता घनश्याम सिदार उम्र 48वर्ष सा. मानिकपुर बड़ेथाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.)
- अमित कुमार उर्फ़ गुंडा भैना पिता सर्कित राम उम्र 30 वर्ष
सा. मानिकपुर बड़ेथाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) - चित राम मांझी पिता दूतो उम्र 38वर्ष सा . मानिकपुर बड़े
थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) - मनोहर निषाद पिता तुलाराम निषाद उम्र 40वर्ष सा. मानिकपुर बड़ेथाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.)
- रवि मांझी पिता गोविन्द मांझी उम्र 42वर्ष सा. मानिकपुर बड़े थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल आरक्षक राजकुमार साव की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
