
स्थानीय युवती थाना चक्रधर नगर आकर लक्ष्मण प्रसाद यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले 3 साल से लक्ष्मण उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर रहा है । पहले लक्ष्मण यादव शादी की बात करने पर टालमटोल कर देता था किंतु पिछली बार शादी से साफ इंकार कर दिया, काफी मिन्नतों के बाद भी नहीं माना ।तब घर परिवार में सलाह मशवरा कर रिपोर्ट दर्ज कराई । चक्रधर नगर पुलिस मामले में तत्काल आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी लक्ष्मण प्रसाद यादव को थाना क्षेत्र चक्रधर नगर पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज उपनिरीक्षक संतरा चौहान सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।