शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230125 202842

घरघोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट में आरोपी को जेल भेजा

IMG 20230125 WA0061 2

घरघोड़ा पुलिस द्वारा पिछले माह बिना बताये घर से लापता हुई , बालिका को जशपुर में आरोपी भारत सारथी के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया है । घरघोड़ा पुलिस बालिका के कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

MyGif 1674650474461

बालिका के पिता ने 24 दिसंबर 2022 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की दिनांक 14.12.2022 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर कहीं ले जाने की आशंका व्यक्त किया जिस पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्र. 524/2022 धारा 363 भादवि दर्ज कर नाबालिक बालिका एवं संदेही की पतसाजी की जा रही थी जो पतासाजी दौरान दिनांक 25 जनवरी को नाबालिक पीड़िता को थाना फरसाबहार जशपुर में आरोपी भारत सारथी के कब्जे से बरामद किया गया ।

MyGif 1674650532145

जो नाबालिक द्वारा बताया गया कि आरोपी भारत सारथी द्वारा इसे शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला का भगा कर ले गया, वहां से अपने मामा गांव सिसरिंगा ले आया और रिस्तेदारों को पत्नी बताया । इस दौरान युवक द्वारा कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया बताई है।

MyGif 1674650242455

पीड़िता के कथन, मुलाहिजा रिपोर्ट पर से प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4,6 POCSO ACT जोड़ कर आरोपी भारत सारथी पिता शिवप्रसाद 19 साल निवासी धरमजयगढ़ को दिनांक 25/01/23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। कार्यवाही में TI हर्षवर्धन सिंह बैस, ASI रामसजीवन वर्मा, आर. पुरुषोत्तम सिदार, सुमित उराव, बीरबल भगत, आशिक पन्ना, म.आर. रश्मि तिर्की की प्रमुख भूमिका रही है ।

IMG 20230125 WA0077

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment