---Advertisement---

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी दिलीप गिरफ्तार , आरोपी को रिमांड पर भेजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEjiWYjAii Nc2oTtYIsgTwacWM9p47PMtODHWhA22RlstGcjDMmnxHhsnA69j DOmME6kS5YwGsNdXhyjumypHULhWCayn5GaFPWiAC8a3S1B0

कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.02.2022 को महिला को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी दिलीप सिदार पिता स्व. चैन सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी खैरपुर थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है । 

पीड़िता के आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में आरोपी दिलीप सिदार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत महिला आरोपी के विरूद्ध आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि करीब एक वर्ष पहले जहां वह काम करती थी, वहां दिलीप सिदार ड्रायवरी का कार्य करता था । दोनों एक दूसरे से बीच बातचीत करते थे । एक दिन दिलीप शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा बोला और कहीं घुमने जायेंगे कहकर खैरपुर के जंगल ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके कुछ दिन बाद अपने साथ रायगढ़ में किराये के मकान में पत्नी की तरह रखा था । तब महिला को जानकारी हुआ  कि दिलीप सिदार शादीशुदा है, तो दिलीप को बोली कि तुम्हारे बीबी-बच्चे हैं तुम शादी नहीं करोगे । इस बात पर दिलीप बोला कि मैं शादी नहीं कर सकता तुम्हें जो करना है कर लो । दिलीप सिदार शादीशुदा होते हुए शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने संबंध आवेदन पर आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन ‍सिन्हा द्वारा आरोपी के सकुनत एवं मिलने के ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा था  पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी दिलीप सिदार द्वारा न्यायालय में समर्पण करना उचित समझा और न्यायालय पहुंचा । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उसका मुलाहिजा कराकर आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात रिमांड पर भेजा गया है ।




Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment