---Advertisement---

शादी का झांसा देकर आबरू लूटकर फरार आरोपी करन उर्फ … चढ़ा पुलिस के हत्थे , आरोपी को भेजा रिमांड पर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEi2mIEQRus6kiWJMamXw5RMAq 8dkjXALIX04SpKShp3846gKpjnxJArBVr2d6chi3hFYz9j3XkMhROa3PPcGtDePq5qYFAScKzHB9zaDGbEVje409YmksQ3cIFSIUd9HeD9y0pMejKAc qonWu4AkXegSYh3o1zvUpFvatAcWiqFzrPWH7dEEuajr0Iw=w299 h400

घटना के बाद फरार आरोपी के गांव आने की सूचना पर घरघोड़ा टीआई अमित सिंह टीम ने दबिश देकर आरोपी को  गिरफ्तार 


घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह के दिशा निर्देशन पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.01.2022 को दुष्कर्म मामले के फरार आरोपी को मुखबिरों का जाल बिछाकर उसके गांव से पकड़ा गया है । घटना के संबंध में दिनांक 28.10.2021 को प्रार्थिया/पीड़ित युवती थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 28.10.2021 को यह अपने स्कूटी से सहेली के साथ घरघोडा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु जा रही थी कि सुबह करीब 11.00 बजे घरघोडा पॉवरग्रीड के पास आरोपी करन महंत निवासी छैडोरिया मिला जो प्रार्थिया का रास्ता रोककर बाइक में बैठ कहकर हाथ पकडकर बेइज्जत करने की नियत से खींचने लगा। पीडिता की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी पर अप.क्र. 341/2021 धारा 341,354,354(क) भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया । पीड़िता द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आरोपी द्वारा पूर्व में शादी करने का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाना तथा शादी न कर बेइज्जती करने की धमकी देना बताई जिस पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 323,506,376 भा.द.वि. विस्तारित कर आरोपी करन महंत की पतासाजी की जा रही थी जो घटना दिनांक से थाने में रिपोर्ट होने की भनक लगने से फरार होकर लुकछिप रह रहा था। 

महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी घरघोड़ा फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिये मुखबिरों का  जालकर लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर था । आज दिनांक 25.01.2022 को आरोपी के अपने घर ग्राम छैडोरिया आने की मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ टीआई अमित सिंह दबिश दिये और आरोपी करन उर्फ किरण महंत पिता मनोहर दास महंत उम्र 32 वर्ष नि. छैडोरिया थाना घरघोड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरी. अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सउनि चंदन सिंह नेताम, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही है ।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment