---Advertisement---

शहर से लेकर वनांचल कस्बों तक पर्यावरण में घुल रहा फ्लाईऐश का जहर … पर्यावरण विभाग मौन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230427 075157

रहजन घोल रहे मेरे शहर की आबो हवा में जहर रहबरो की सरपरस्ती में

ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच ने कूटरचना से जांरी किया एनओसी , पंचों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।

रायगढ़/ उद्योगों द्वारा उत्सर्जित फ्लाईऐश के उचित निपटान हेतु एनजीटी द्वारा पर्यावरण और जिला प्रशासन को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं तथा रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिकीकरण को लेकर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है जिसके भर्त्सना एनजीटी के द्वारा किया जा चुका है। फ्लाई ऐश की समस्या को लेकर आए दिन लोग ज्ञापन और शिकायतें दर्ज करते आ रहे हैं तथा खबरों की सुर्खियां भी बनते रहती है शहर बाहर जाने वाले तमाम मुख्य मार्गों एवं हाईवे के किनारे बेतरतीब ढंग से प्रारंभ किया गया है चाहे उड़ीसा रोड की बात करें खरसिया तमनार घरघोड़ा की सड़क हो या हमीरपुर हो जिले के सभी सड़को नगरों के आसपास सभी तरफ बेतरतीब फ्लाईऐश अवैधानिक रूप से डंप किया जा रहा है शिकायतों को और खबर प्रकाशन होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग संज्ञान नहीं ले रही है जन आक्रोश बढ़ने पर एवं मीडिया में किरकिरी होते देख कार्यवाही के नाम से लीपापोती की जाती है जिसमें सैकड़ों ट्रिप फ्लाई ऐश करने वाले वाहन और मालिक का पता ही नहीं चलता है। फ्लाई ऐश के समस्या की इसी कड़ी में हमीरपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच उप सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मनोज पटेल के खिलाफ जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर आवेदन में दिया गया है जिसमे मनोज पटेल सलीहाभाटा के द्वारा उपसरपंच से सांठ गांठ कर एनओसी ले।लिए गया है जिसकी ग्रामीणों सहित पंचों को खबर तक नहीं है मनोज पटेल के द्वारा ग्रामीणों की निजी कच्ची भूमि पर ओवरलोड भारी वाहनों से फ्लाई एस का परिवहन कर फर्राटे से कर रहे हैं जिससे ग्रामीण प्रत्याशी दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं वही ग्राम पंचायत के द्वारा फर्जी एनओसी दिए जाने के बाद ग्रामीणों में और पंछियों में काफी आक्रोश है ज्ञापन में 200 से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है तथा ग्रामीणों ने मीडिया को संबोधित कर अपनी समस्या के निदान हेतु अपील की तथा जिला प्रशासन के द्वारा वैधानिक कार्यवाही न किए जाने पर चक्का जाम किए जाने की बात मीडिया से कही गई है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment