शराब पीकर स्कूल पहुँचा शिक्षक पालक सहित शाला समिति ने शिक्षा अधिकारी से किया शिकायत

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEj9NLvI4BvQSW4gn0WzGhylnwyjsE5g9PR94f1vnn12PCDt2rzkGeiPm8BP8F9IDVe dqJSnMSmKDHnlppHSccxPLmK6p90CHvhhEWR8nqG8AIfzSczt6BwNmATG87cuWsTI6kRE7aectDdB BnOenu5vcN je7JCE0GwMwRRjBvgOjgZhENSLG5CCkIg=w400 h259

चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्टिंग


लैलूंगा/ विकासखण्ड लैलूंगा के रुडुकेला मिडिल स्कूल में एक शिक्षक की करतूत सामने आया है शिक्षक रमेश डेलकी शाररिक रूप से बिकलांग है लेकिन शराब पीकर स्कूल आता है और मन के मुताबिक बच्चों को पढ़ाता है नही तो स्कूल लुडु खेलता है यह बात हम नही कह रहे स्कूल बच्चे कह रहे है शराबी शिक्षक की हरकत से परेशान शाला समिति के अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य सरपंच स्कूल पहुँच कर समझाने की कोशिश किये लेकिन शिक्षक उनसे भी बत्तीमीजी करने लगा वहां उपस्थित कुछ युवकों शिक्षक का वीडियो भी बना लिया जिसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया जिसे 112 के माध्यम से मुलायजा कराने लेकर गये वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मीडीया को बुलाया जहां शिक्षक मिडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने लगा था शिक्षक पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी 


मामला ग्राम पंचायत रुडुकेला के मिडिल स्कूल का है यहां स्कूल में पढ़ाने वाला रमेश डेलकी शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। शिक्षक के इस रहकर को देखते पूरे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment