चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्टिंग
लैलूंगा/ विकासखण्ड लैलूंगा के रुडुकेला मिडिल स्कूल में एक शिक्षक की करतूत सामने आया है शिक्षक रमेश डेलकी शाररिक रूप से बिकलांग है लेकिन शराब पीकर स्कूल आता है और मन के मुताबिक बच्चों को पढ़ाता है नही तो स्कूल लुडु खेलता है यह बात हम नही कह रहे स्कूल बच्चे कह रहे है शराबी शिक्षक की हरकत से परेशान शाला समिति के अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य सरपंच स्कूल पहुँच कर समझाने की कोशिश किये लेकिन शिक्षक उनसे भी बत्तीमीजी करने लगा वहां उपस्थित कुछ युवकों शिक्षक का वीडियो भी बना लिया जिसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया जिसे 112 के माध्यम से मुलायजा कराने लेकर गये वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मीडीया को बुलाया जहां शिक्षक मिडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने लगा था शिक्षक पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी
मामला ग्राम पंचायत रुडुकेला के मिडिल स्कूल का है यहां स्कूल में पढ़ाने वाला रमेश डेलकी शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। शिक्षक के इस रहकर को देखते पूरे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए।