शराबी प्रधान पाठक का अश्लील चेहरा हुआ उजागर , महिला कर्मचारी से अनैतिक संबंध के चर्चे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधान पाठक का महिला कर्मचारी से रासलीला के चर्चे गांव में हुए सार्वजनिक ?…

जांजगीर/चांपा:- डभरा थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक की करतूतें डभरा तहसील सहित आसपास के अंचल में चर्चा का विषय बनी हुई है! बीते पखवाड़े एक ऑडियो क्लिप में प्रधान पाठक के असली चेहरा समाज के सामने ला दिया है! गुरु को गोविंद से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है जो सर्व पूजनीय है स्कूल के प्रधान पाठक गुरुजनों की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं! इस प्रधान पाठक की ऑडियो क्लिप काफी लंबी है जिसमें महुआ शराब पीने के लिए लाने ले जाने का भी जिक्र किया गया है! और ऑडियो क्लिप के अंत में शराबी प्रधान पाठक की रंगीली बातें और काफी आपत्तिजनक अश्लील बातें ऑडियो में रिकॉर्ड हो चुकी हैं! ऑडियो कब का है यह अभी हमें पूरा नहीं पता किंतु इस ऑडियो क्लिप की वजह से आसपास अंचल में प्रधान पाठक इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं! प्रधान पाठक विवाहित होने के बावजूद गैर पुरुष की विवाहित पत्नी जो शासकीय कर्मचारी महिला के साथ काफी लंबे समय से अवैध संबंध रखते हैं इस बात का भंडाफोड़ तब हो गया जब इन दोनों के आपसी वार्तालाप की ऑडियो महिला के पति ने सुन ली ! महिला के पति के द्वारा इसका विरोध करते हुए सीधे स्कूल अंदर जा धमके और प्रधान पाठक को इस विषय पर पूछे जाने पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर शराबी रंग बाज प्रधान पाठक ने सरकारी महिला के पति को एफ आई आर करने की धमकी देते हुए धक्के निकाल कर बाहर कर दिया!! दूसरे दिन महिला कर्मचारी के पीड़ित पति ने दो दर्जन से अधिक गांव वालों के सामने ऑडियो क्लिप सार्वजनिक कर दी जिसके बाद प्रधान पाठक भरे समाज की भी काली करतूतें उजागर होने से अपना मुंह छुपाते हुए गांव वालों के सामने महिला कर्मचारी के पद से माफी मांगते हुए उसका पांव तक पकड़ लिया इस बीच महिला कर्मचारी के द्वारा भरे समाज में बेइज्जत होता देख शायद शर्मिंदगी की वजह से चींटी पाउडर खाकर मरने का प्रयास किया किंतु परिजनों की सतर्कता से उसे बचा लिया गया है!! महिला कर्मचारी का पीड़ित पति अपनी पत्नी के साथ पिछले चार-पांच वर्षो से शासन द्वारा आवंटित आवास में रहता था जो कि गांव में उपरोक्त बातें सार्वजनिक होने के बाद अपने मूल निवास लौट चुका है!!

इस संबंध में हमने जानकारी लेने के लिए जब संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक को दूरभाष पर संपर्क करने पर फोन प्रधान पाठक के भाई के द्वारा कथित रूप से उठाया गया और कहां गया की उनके आने पर आपको बात कराऊंगा तथा पुनः बार-बार फोन लगाने पर भी दोबारा ना फोन उठाया गया ना ही कॉल वापिस की गई!!

बहरहाल मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की थाने में शिकायत नहीं हुई है तथा ऑडियो क्लिप के आधार पर मामला प्रधान पाठक और महिला कर्मचारी की आपसी सहमति से अवैध संबंधों की पुष्टि होती है! किंतु एक सम्मानीय और गौरवंतित पद पर आसीन विवाहित प्रधान पाठक के गैर महिला के साथ अवैध संबंध कितना सही है यह पाठकों के विवेक पर निर्भर है!!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment