जिले में कोरोना संक्रमण मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके बचाव के लिये सबको वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए। यह कोरोना से लडऩे में कारगर है। भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है जिसके लिए विधायक निधि से 180 करोड़ से वैक्सीन खरीद कर लोगो को लगाने का निर्णय अनुसार प्रदेश में तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसमें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण प्रारम्भ कर दिया गया है।
कुछ लोगो द्वारा वैक्सीन को लेकर सोशल साइट्स पर कुछ भ्रामक पर्चे प्रचारित किये जा रहे हैं, जिसमें बिन्दुवार लिखा गया है कि टीके लगाने से नुकसान हो सकता है, जो कि बिल्कुल अप्रामाणिक व गलत है। जनसामान्य से अपील है कि वे इस तरह की भ्रामक जानकारियों से दूर रहें। आप व पूरे परिवार को सुरक्षित रखने में टिका अवश्य लगवाये ।
टीका के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.केशरी से सम्पर्क किया गया जिसमें चर्चा के दौरान बताया कि वैक्सीनेशन होने के बाद हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो हमारे लिये फायदेमंद होती है। वैक्सीनेशन लगाने के बाद भी यदि कोरोना से संक्रमित हुये तो स्थिति गंभीर होने की संभावना न्यूनतम हो जाती है। वैक्सीन लगवाने वालों पर वायरस का प्रभाव कम होता है तथा संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में संक्रमण फैलने की संभावना अत्यंत कम हो जाती है।