आज दिनांक 03 दिसम्बर 2021 को विश्व दिब्यांग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी तलईपल्ली एवं तिलोतमा महिला समिति तथा श्री केशव प्रसाद पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा के मार्गदर्शन में बालक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में विश्व दिब्यांग दिवस मनाया गया ।
दिब्यांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के प्रति समाज के रवैये में बदलाव लाना है तथा समाज के सभी क्षेत्रों में दिब्यांग लोगों की भलाई को बढ़ावा देना भी है। दिब्यांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करना ताकि वे भी सभी क्षेत्रों मे समान रूप से भाग ले सकें और समाज में योगदान दे सकें ।
इस अवसर पर तिलोत्तमा महिला समिति ने उपस्थित दिब्यांग बच्चो हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन एवं उनका उत्साहवर्धन किया । दिब्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिए । उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभागी दिब्यांग बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी, तिलोतमा महिला समिति के सदस्य , श्री केशव प्रसाद पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, श्री देवकान्त द्विवेदी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा, श्री सुन्दरमणी कौंध, विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, श्री गुरबारी भारद्वाज, ब्लाक रिसोर्स पर्सन एवं घरघोड़ा विकासखण्ड संकुल के शैक्षिक समन्वयक तथा समस्त दिब्यांग बच्चे उपस्थित रहें