---Advertisement---

विभाष सिंह के समर्थक गांव गांव घूम कर रहे भूपेश की योजनाओं का प्रचार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231001 WA0099

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सचिव विभाष सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में उनके समर्थकों के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में लगातार पहुंचकर लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विभाष सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पिछले कुछ महीनों से प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पुरजोर कोशिश की जा रही है। प्रतिदिन विभाष सिंह ठाकुर के समर्थक शहर से लेकर गांव-गांव पहुंचकर हर घर तक सरकार की योजनाओं और उनके द्वारा दिये गए सराहनीय कार्यो के बारे में अवगत कराया जा रहा है। शताधिक संख्या में कल युवाओं का काफिला शहर के वार्ड नंबर 4 5 के अलावा कटंगपाली, विश्वासपुर, बोन्दा, नावापाली, बिंजकोट, एकताल पहुंची। इसके अलावा पडीगॉव, नवापारा, बासन पाली,आरमुडा, पुसौर सरिया ब्लॉक साथ ही पूर्वांचल में बेलरिया, बनोरा पहुंचकर घर-घर सरकार की योजनाओं को पहुंचाया गया।

IMG 20231001 WA0096

चुनाव के समय विभाष के द्वारा सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराकर सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है जिसकी लगातार प्रशंसा भी हो रही है।

IMG 20231001 WA0095


इस दौरान महेश कुमार,बाबा भट्ट जयकिशन अनीश कुमार साव सत्यम प्रधान विनोद दास गुलशन सिंह अनिल भट्ट सुरेंद्र सिंह सूरज महंत विश्नाथ साव सुनील खूंटे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment