प्रशासनिक व्यवस्था पर कांग्रेसी नाराज,बहस की बन गई थी स्थिति ?? कांग्रेसी नेता ने कहा हमारे मुख्यमंत्री हमें आपसे ज्यादा है उनकी सुरक्षा की चिंता!!
कद्दावर आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में काला झंडा लेकर चली बीजेपी कार्यकर्ताओं से पुलिस की झूमा झपटी!!
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछली बार पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर विधानसभा चुनाव से पहले पदयात्रा में घरघोड़ा पहुंचे थे, बतौर मुख्यमंत्री यह उनका घरघोड़ा में प्रथम आगमन था!! घरघोड़ा मे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का हुजूम हाई स्कूल ग्राउंड घरघोड़ा में अपने मुखिया के स्वागत के लिए बेसब्री से खड़ा था,घरघोड़ा के स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय नेता और पत्रकारों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर पास आवंटित कराया गया था ताकि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके!! मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरने के कुछ ही समय पहले सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारी और कांग्रेसी नेता के बीच में हेलीपैड के पास रुकने को लेकर विवादित स्थिति बनती दिखी, जब सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंदर जाने से मना कर दिया और एक तरफ रहने की सलाह दे डाली फिर क्या था कांग्रेसी भड़क गए और कर्मचारियों को कहा “कका हमारे मुख्यमंत्री हैं उनकी सुरक्षा की चिंता आपसे ज्यादा है हमको” मामले को बिगड़ते देख वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रतिनिधियों और पत्रकारों के लिए जगह निर्धारित की गई!! वहीं दूसरी तरफ हेलीपैड के बगल में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के कुछ शिक्षक और कई बच्चे हेलीकॉप्टर को आते देख हेलीपैड के एंट्रेंस पर आ पहुंचे,तब सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने गुस्से में प्रोटोकॉल की सलाह देते और डांटते हुए सभी को स्कूल कंपाउंड मैं जाने को कहा, बच्चे और शिक्षक वापस स्कूल कंपाउंड लौट गए ! आज सुबह हेलीपैड के चारों ओर कांग्रेस के झंडे लागाए गए थे जिसे मुख्यमंत्री के आगमन से पहले निकाल दिए गए ! (हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं झंडा किन के द्वारा लगाया गया और किनके द्वारा निकाला गया)
मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही हेलीपैड पर विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग और स्थानीय पत्रकार प्रेम अग्रवाल और सूरज शर्मा ने शॉल और पुष्प मालाओं से छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल,शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह जी और स्थानीय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया का स्वागत किया गया, उड़न खटोला से उतरते ही मुख्यमंत्री का काफिला सीधा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय निवासी चमरु पैकरा के घर को निकल गई, पैकरा ने यशस्वी मुख्यमंत्री का बड़ी ही आत्मीयता से पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और भोजन हेतु अपने घर आमंत्रित किया , पैकरा के स्नेहिल आमंत्रण को स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने उनके घर भोजन किया , मुख्यमंत्री के मुख्य एचडी द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगला कार्यक्रम हाल ही में बने नए कन्या छात्रावास का उद्घाटन था लेकिन समय की कमी के कारण मुख्यमंत्री का काफिला सीधे भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर आ पहुंचा!!
छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर शुरू किया गया आम लोगों से संवाद कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय लोगों और स्कूली छात्राओं ने बांस और कांसाफूल की बनी हैट पहनाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान किया!! मुख्यमंत्री ने अपने साथ आए सभी वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का परिचय जनता को दिया और लोगों से संवाद कर शासन की योजनाओं का लोगो को हो रहा है कि नहीं जानने की कोशिश किया ,भेंट-मुलाकात के दौरान अपने मुखिया से मिलने पिता के कंधे पर बैठकर सभास्थल पहुंचे थे बच्चे!घरघोड़ा की कौशल्या पटेल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि गोबर से खाद बनाकर ₹3.50 लाख की आय हुई है, इन पैसों से गौठान में सब्जी लगा रहे हैं !आटा चक्की स्थापित किए हैं, ₹15 में गेंहूं खरीदते हैं और ₹30/किलो में आटा बेचते हैं!! वही मुख्यमंत्री ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा से स्कूल में मिल रहे व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली ! भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ने थाने नेताओं की मांग और विधायक की अनुशंसा पर 7 मांगों पर अपनी मुहर लगा दी जोकि निम्नलिखित हैं